US Election: एक बार फिर कमला हैरिस से बहस करेंगे डोनाल्ड ट्रंप? पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने दे दिया जवाब
US Election रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच बहस हुई थी। इस बहस में कमला हैरिस पूर्व राष्ट्रपति पर हावी दिखीं। हालांकि ट्रंप का मानना है कि इस बहस में उन्होंने उपराष्ट्रपति को मात दे दिया है। बहस के बाद ट्रंप ने कहा था कि वो कमला हैरिस से अब कोई बहस नहीं करने वाले हैं।
एएनआई, वॉशिंगटन। Donald Trump Vs Kamala Harris। पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर उनका मूड हुआ तो वो राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस से फिर से बहस करेंगे। हालांकि, राष्ट्रपति की रेस में वो कमला हैरिस से आगे चल रहे हैं।
इस साल जून में राष्ट्रपति जो बाइडन और इस हफ्ते उपराष्ट्रपति हैरिस के खिलाफ बहस में भाग लेने के बाद पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था कि वो तीसरी बार अपनी प्रतिद्वंद्वी से बहस नहीं करने वाले। नीलसन द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार, मंगलवार को ट्रंप और कमला हैरिस के बीच हुई राष्ट्रपति पद की बहस को टीवी पर 6.71 करोड़ लोगों ने देखा था।
भले ही जो बाइडन के खिलाफ बहस में ट्रंप हावी दिखे, लेकिन दूसरे बहस में कमला हैरिस ने ट्रंप पर बढ़त बना ली। बहस के दौरान अमेरिका के लोगों को कमला हैरिस की बातें ज्यादा पसंद आईं। हालांकि, ट्रंप का मानना है कि कमला के खिलाफ उनका डिबेट शानदार रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव इस साल 5 नवंबर को होने वाले हैं।
दुनिया ट्रंप पर हंसती है: कमला हैरिस
प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान ट्रंप ने कमला हैरिस को वामपंथी बताया, जिसके बाद कमला हैरिस ने भी उन पर पलटवार किया। हैरिस ने कहा कि ट्रंप कुछ भी बोल देते है और दुनिया उन पर हंसती हैं।उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बहस के दौरान ट्रंप के गर्भपात प्रतिबंध नीति की भी खुलकर आलोचना की। उपराष्ट्रपति ने कहा कि किसी को सरकार से सहमत होने की खातिर अपने विश्वास व मान्यताओं को छोड़ने की आवश्यकता नहीं है। कमला हैरिस ने आगे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को किसी महिला को यह नहीं बताना चाहिए कि उसे अपने शरीर के साथ क्या करना चाहिए।