Move to Jagran APP

US Elections 2024: 'जब मैं आपको सुनती हूं तो...', निक्की हेली ने TikTok के मुद्दे पर रामास्वामी को घेरा

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों पार्टियां जुड़ चुकी है। बुधवार की रात कैलिफोर्निया के सिमी वैली में रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी में हुई। इस दौरान हेली और रामास्वामी के अलावा फ्लोरिडा के गवर्नर रान डेसेंटिस दक्षिण कैरोलिना के सीनेटर टिम स्काट पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस न्यूजर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टी और नार्थ डकोटा के गवर्नर डौग बर्गम मौजूद रहे।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 28 Sep 2023 04:23 PM (IST)
Hero Image
रिपब्लिकन पार्टी की दूसरी बहस में निक्की हेली ने विवेक रामास्वामी की जमकर आलोचना की।(फोटो सोर्स: एपी)
वॉशगटन, पीटीआई। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन की ओर से उम्मीदवारी हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा जारी है। इसे लेकर हुई दूसरी बहस में भारतवंशी निक्की हेली ने विवेक रामास्वामी को चीनी ऐप टिक टॉक के प्रयोग के लिए घेरा। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बहस से दूरी बनाए रखी।

रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी में हुई बहस

यह बहस बुधवार की रात कैलिफोर्निया के सिमी वैली में रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी में हुई। इस दौरान हेली और रामास्वामी के अलावा फ्लोरिडा के गवर्नर रान डेसेंटिस, दक्षिण कैरोलिना के सीनेटर टिम स्काट, पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस, न्यूजर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टी और नार्थ डकोटा के गवर्नर डौग बर्गम मौजूद रहे।

टिक टॉक यूज करने को लेकर दोनों नेताओं में बहस

38 वर्षीय रामास्वामी ने प्रभावशाली जेक पॉल के साथ टिकटॉक पर अपने सहयोग का बचाव करते हुए हेली पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल सही है। रिपब्लिकन में एक व्यक्ति जो युवाओं तक पहुंचने के बारे में बड़ी बात करता है और वह मैं हूं।

वहीं, हेली ने पलटवार करते हुए कहा कि टिकटॉक सबसे खतरनाक ऐप में से एक है। ईमानदारी से कहूं, तो हर बार जब मैं आपको सुनती हूं तो मुझे थोड़ी मूर्ख महसूस होती है। उन्होंने टिक टॉक से जुड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं पर भी बात की और चीन की पार्टी के साथ इसके संबंधों की बात की।

 हम आप पर भरोसा नहीं कर सकते: हेली

निकी हेली ने आगे कहा,"एक सौ पचास मिलियन लोग टिकटॉक पर हैं। इसका मतलब है कि वे आपके संपर्क प्राप्त कर सकते हैं, वे आपकी वित्तीय जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, वे आपके ईमेल प्राप्त कर सकते हैं, वे आपके टेक्स्ट संदेश प्राप्त कर सकते हैं, वे ये सभी चीजें प्राप्त कर सकते हैं।

चीन को ठीक-ठीक पता है कि वे क्या कर रहे हैं।' हेली ने रामास्वामी को घेरते हुए कहा कि हम आप पर भरोसा नहीं कर सकते। हम आप पर भरोसा नहीं कर सकते। हम अपने बच्चों को टिकटॉक यूज करने नहीं दे सकते।

रामास्वामी ने की ट्रंप की जमकर तारीफ:  डेमोक्रेटिक पार्टी

वहीं, रामास्वामी ने हेली के बयान पर कहा कि  रिपब्लिकन पार्टी के रूप में हमारी बेहतर सेवा होगी अगर हम यहां बैठकर व्यक्तिगत टिप्पणी न करें और लोगों की भलाई के बारे में सोंचे। बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में भी रामास्वामी की खिंचाई की गई है।

पार्टी के मुताबिक, रामास्वामी ने डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की है। यही नहीं उन्होंने ट्रंप को इस सदी का सबसे सफल नेता बताया।  इस समय रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों की रेस में डोनाल्ड ट्रंप सबसे आगे चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: US Elections 2024: पार्टी की दूसरी बहस में नहीं शामिल हुए डोनाल्ड ट्रंप, उनके बिना ही हुई चर्चा