US Elections 2024: कौन जीतेगा अमेरिका का चुनाव? कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला
US Elections 2024 Latest Updates हैरिस के समर्थन में सैकड़ों लोगों ने वॉशिंगटन और देश भर में फ्रीडम प्लाजा से व्हाइट हाउस की ओर मार्च किया। इनमें कई महिला प्रदर्शनकारी भी शामिल थीं। वहीं ट्रंप ने तीन प्रमुख रैलियां कीं। दो उत्तरी कैरोलिना में और एक वर्जीनिया में। उन्होंने मतदाताओं से पांच नवंबर को चुनाव के दिन मतदान करने का आग्रह किया।
एपी, वॉशिंगटन। डेमोक्रेट राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर है। ओपिनियन पोल में कहा गया है कि यह ऐतिहासिक करीबी मुकाबला है। इसमें इमिग्रेशन एक प्रमुख मुद्दा है। इसे लेकर दोनों भारतवंशियों को लुभाने में लगे हैं। न्यूयार्क टाइम्स/सिएना कालेज पोल के अनुसार, सात राज्यों में हैरिस और ट्रंप के बीच काफी करीबी मामला है। मंगलवार को राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले मतदान से पहले दोनों दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
न्यूयार्क टाइम्स/सिएना कालेज के सर्वे के अनुसार, हैरिस को नेवादा, उत्तरी कैरोलिना और विस्कान्सिन में मामूली बढ़त है, जबकि ट्रंप एरिजोना में आगे हैं। मिशिगन, जार्जिया और पेंसिल्वेनिया में करीबी मुकाबला है। वहीं, डेस मोइनेस रजिस्टर/ मीडियाकाम के सर्वे में हैरिस ने आयोवा में ट्रंप को पीछे छोड़ दिया है।
इस बदलाव के लिए महिला मतदाता जिम्मेदार हैं। यहां ट्रंप ने 2016 और 2020 में आसानी से जीत हासिल की थी। आयोवा में ट्रंप के 44 प्रतिशत के मुकाबले हैरिस को 47 प्रतिशत समर्थन मिला है। सितंबर के आयोवा में हुए सर्वे से बदलाव नजर आ रहा है, जिसमें ट्रंप को चार अंकों की बढ़त मिली थी
7.6 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही कर चुके मतदान
अमेरिका में अर्ली वोटिंग की सुविधा के तहत करोड़ों लोग मतदान कर चुके हैं। न्यूयार्क में शुरुआती वोटिंग में करीब 140,000 वोट पड़े। लोग इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के इलेक्शन लैब ट्रैकर के आंकड़ों के अनुसार, 7.6 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही मतदान कर चुके हैं। अमेरिका में करीब 18.65 करोड़ मतदाता है। वे मेल-इन मतपत्रों के माध्यम से या व्यक्तिगत मतदान स्थलों पर पहुंचकर अर्ली वोटिंग का लाभ उठा रहे हैं। यह मतदाताओं को खराब मौसम, लंबी कतारें या चुनाव के दिन टाइम मैनेजमेंट से बचाने में सहयोग करता है।