Nancy Pelosi: अमेरिका की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति को जेल, शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में हुई सजा
Nancy Pelosi अमेरिका की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति को शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में पांच दिन जेल की सजा सुनाई गई है। साथ ही नैंसी पेलोसी के पति पर 6800 डालर का जुर्माना भी लगाया है।
By Mohd FaisalEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 12:05 PM (IST)
वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी हाउस की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) के पति पॉल पेलोसी को शराब पीकर गाड़ी चलाने का दोषी पाया गया है। जानकारी के अनुसार, नैंसी पेलोसी के पति को पांच दिन जेल और तीन साल की प्रोबेशन की सजा सुनाई गई है। बता दें कि मई 2022 में नैंसी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी पर नापा काउंटी शहर याउंटविले में हुई कार दुर्घटना के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगा था।
पॉल पेलोसी के ब्लड में मिली थी शराब
जानकारी के अनुसार, इस कार दुर्घटना के दौरान नैंसी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी पर आरोप लगा था कि वो शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। जिसके बाद उनकी जांच की गई तो उनके ब्लड में अल्कोहल की मात्रा 0.08 प्रतिशत पाई गई, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
पेलोसी की कार की जीप से हुई थी टक्कर
वहीं, कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल ने मई में कहा कि नापा काउंटी में पॉल पेलोसी की कार की टक्कर एक जीप से हुई थी। नापा काउंटी के जिला अटॉर्नी के कार्यालय ने कहा कि टेस्ट में ब्लड में अल्कोहल की मात्रा 0.082 प्रतिशत पाई गई। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।1963 में हुई थी नैंसी और पॉल पेलोसी की शादी
बता दें कि पॉल पेलोसी सैन फ्रांस्सिको स्थित एक निवेश फर्म फाइनेंशियल लीजिंग सर्विसेज के मालिक हैं। नैंसी और पॉल पेलोसी की शादी 1963 में हुई थी। यूएस हाउस स्पीकर नैंसी के पति पॉल पेलोसी को पांच दिन जेल की सजा सुनाई गई और 6,800 डालर का जुर्माना भी लगाया है। पुलिस के अनुसार, जिस वक्त ये हादसा हुआ था। उस समय कोई भी हताहत नहीं हुआ था।