अमेरिकी खुफिया एजेंसी के प्रमुख बर्न्स बोले-ताइवान को लेकर चीनी महत्वाकांक्षा को कम आंकना भूल
बर्न्स बोले हालांकि शी चिनफिंग यूक्रेन में रूस के खराब प्रदर्शन से जरूर आश्चर्यचकित होंगे उन्हें इससे सीख लेने की कोशिश करनी चाहिए। रूस ने पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर हमले से पहले चीन के साथ असीमित भागीदारी को लेकर एक समझौता भी किया था।
By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Fri, 03 Feb 2023 11:13 PM (IST)
वाशिंगटन, रायटर। अमेरिकी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआइए) के डाइरेक्टर विलियम बर्न्स ने गुरुवार को कहा कि ताइवान को लेकर चीनी महत्वाकांक्षा को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि चीन ताइवान पर 2027 में हमले के लिए अपनी सेना को तैयार रहने का आदेश दे चुका है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी के प्रमुख बर्न्स ने कहा कि खुफिया जानकारी के अनुसार चीन ताइवान पर हमले की तैयारी में है।
बर्न्स बोले- चिनफिंग यूक्रेन में रूस के खराब प्रदर्शन से जरूर होंगे हैरान
इसके साथ ही कहा कि 2027 में आक्रमण करने का मतलब यह नहीं है यह उसी साल हो, यह इसके आसपास किसी अन्य वर्ष में भी हो सकता है। लेकिन हमें इसकी गंभीरता और चीन की महत्वाकांक्षा को याद रखना होगा। बर्न्स बोले, हालांकि शी चिनफिंग यूक्रेन में रूस के खराब प्रदर्शन से जरूर आश्चर्यचकित होंगे, उन्हें इससे सीख लेने की कोशिश करनी चाहिए। रूस ने पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर हमले से पहले चीन के साथ असीमित भागीदारी को लेकर एक समझौता भी किया था।