Move to Jagran APP

US Travel Advisory: अमेरिका ने बांग्लादेश की यात्रा को लेकर जारी की एडवाइजरी, नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील

US Travel Advisory अमेरिका ने गुरुवार को अपने नागरिकों को बांग्लादेश की यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की। अमेरिका ने लेवल-दो की ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। उसने अपने नागरिकों से बांग्लादेश की यात्रा करते समय सावधानी बरतने का आग्रह किया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ये एडवाइजरी अपराध आतंकवाद अपहरण और अल्पकालिक घटनाओं के संबंध जारी की गई है।

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 13 Oct 2023 05:16 AM (IST)
Hero Image
अमेरिका ने बांग्लादेश के लिए लेवल-2 की एडवाइजरी जारी की। (फाइल फोटो)
पीटीआई, वाशिंगटन। US Travel Advisory: अमेरिका ने गुरुवार को अपने नागरिकों को बांग्लादेश की यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की। अमेरिका ने 'लेवल-दो' की ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। उसने अपने नागरिकों से बांग्लादेश की यात्रा करते समय सावधानी बरतने का आग्रह किया गया।

अमेरिका ने क्यों जारी की एडवाइजरी?

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ये एडवाइजरी अपराध, आतंकवाद, अपहरण और अल्पकालिक घटनाओं के संबंध जारी की गई है। इन घटनाओं को देखते हुए, अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों से बांग्लादेश में अधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया। विदेश विभाग ने कहा कि अपराध, आतंकवाद और आगामी आम चुनाव के कारण बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में जोखिम बढ़ गया है।

अमेरिका ने अपने नागरिकों से बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा, अपराध, आतंकवाद, अपहरण और अन्य सुरक्षा जोखिमों के कारण चटगांव हिल ट्रैक्ट क्षेत्र की यात्रा पर पुनर्विचार करने का विशेष आग्रह किया है।

यह भी पढ़ेंः Operation Ajay: 'ऑपरेशन अजय' की पहली उड़ान भारत के लिए रवाना, 212 भारतीय लौटेंगे स्वदेश

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा,

यात्रियों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सावधान रहना चाहिए। बांग्लादेश के प्रमुख शहरों में डकैती, चोरी, हमले और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अपराध बढ़ें हैं। हालांकि, ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि विदेशियों को उनकी राष्ट्रीयता के कारण टारगेट किया जा रहा है।

अमेरिकी एडवाइजरी के पीछे ये हैं कारण

विदेश विभाग ने कहा कि आतंकी हमले की चिंता जताते हुए कहा कि यह बिना किसी चेतावनी के हो सकते हैं। विदेश विभाग ने कहा कि आतंकी पर्यटक स्थानों, परिवहन केंद्रों, बाजारों/शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, पूजा स्थलों, स्कूल परिसरों और सरकारी सुविधाओं जैसे सार्वजनिक क्षेत्रों को निशाना बनाते हैं।

यह भी पढ़ेंः Report: दो साल से चल रही थी इजरायल पर हमास के हमले की तैयारी, पांच से कम लोगों को थी इसकी जानकारी

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि बांग्लादेश में अगला आम चुनाव जनवरी 2024 से पहले होने की उम्मीद है और राजनीतिक दलों की रैलियां और अन्य चुनाव-संबंधी गतिविधियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं। जैसे-जैसे आम चुनाव नजदीक आ रहा है, राजनीतिक रैलियां आयोजित किए जा रहे हैं, तो इसे भी ध्यान में रखा गया है।