'भारतीय ग्रीन कार्ड आवेदकों को मिले प्राथमिकता', अमेरिकी सांसदों ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को लिखा पत्र
अमेरिका के सांसदों के एक समूह ने जो बाइडन प्रशासन से अपील की है कि ग्रीन कार्ड के लिए भारतीय आवेदकों को प्राथमिकता देने के लिए कदम उठाए जाएं। जिससे इन आवेदकों के लिए 195 वर्ष तक की इंतजार अवधि को कम किया जा सके। सांसद राजा कृष्णमूर्ति के नेतृत्व में 56 सांसदों के द्विदलीय समूह ने इस संबंध में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को पत्र भेजा है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sat, 29 Jul 2023 05:46 PM (IST)
वाशिंगटन, पीटीआई। अमेरिका के सांसदों (US lawmakers) के एक समूह ने जो बाइडन प्रशासन (Joe Biden Administration) से अपील की है कि ग्रीन कार्ड (US Green Card) के लिए भारतीय आवेदकों को प्राथमिकता देने के लिए कदम उठाए जाएं। जिससे इन आवेदकों के लिए 195 वर्ष तक की इंतजार अवधि को कम किया जा सके।
56 सांसदों के समूह ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र
सांसद राजा कृष्णमूर्ति और लैरी बुकशॉन के नेतृत्व में 56 सांसदों के द्विदलीय समूह ने इस संबंध में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को पत्र भेजा है। पत्र में अमेरिकी सांसदों ने प्रशासन से ब्यूरो ऑफ कान्सुलर अफेयर्स द्वारा प्रकाशित रोजगार-आधारित वीजा बुलेटिन में रोजगार-आधारित वीजा आवेदन दाखिल करने की सभी तारीखों को वर्तमान के रूप में चिह्नित करने की भी अपील की।