US News: वो हमला जिससे दहल उठा था अमेरिका, पल में उजड़ गई थीं 3000 जिंदगियां; 9/11 Attack की आज 22वीं बरसी
अमेरिका पर आज ही के दिन 22 साल पहले आतंकी हमला (9/11 Attack) हुआ था जिसमें 3000 लोगों की मौत हो गई थी। उस हमले में सबसे ताकतवर देश अमेरिका के साथ ही पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था। आतंकियों ने चार विमानों को हाइजैक कर अपने नापाक इरादों को अंजाम दिया था। इस दिन को याद कर अमेरिकी अलग-अलग जगह श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे हैं।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Mon, 11 Sep 2023 11:16 AM (IST)
न्यूयॉर्क, एपी। अमेरिका पर हुए 9/11 आतंकी हमले को 22 साल पूरे हो गए हैं। दरअसल, आज ही के दिन साल 2001 में आतंकियों ने चार विमानों को हाईजैक कर अपने नापाक इरादों को अंजाम दिया था। यह अटैक आज भी लोगों के मन में जिंदा है। जिस समय यह हमला हुआ था, उस दौरान पूरी दुनिया सहम गई थी।
श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचेंगे राष्ट्रपति बाइडन
सोमवार को अमेरिकी धरती पर सबसे घातक आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी मनाने के लिए अमेरिकी स्मारकों, फायर हाउस, सिटी हॉल और अन्य जगहों पर इकट्ठा हो रहे हैं। स्मरणोत्सव स्थल न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, पेंटागन और शैंक्सविले, पेंसिल्वेनिया से लेकर अलास्का और उससे आगे तक फैला हुआ है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडन भी एंकरेज में एक सैन्य अड्डे पर एक समारोह में शामिल होने वाले हैं।
3 हजार से अधिक लोगों ने गंवाई थी जान
इस हमले के दर्द का एहसास दुनिया के हर कोने में महसूस किया गया था, चाहे वह कितना भी सुदूर क्षेत्र क्यों न हो। हाइजैक किए गए विमान हमलों में लगभग 3,000 लोग मारे गए थे और इस हमले ने अमेरिकी विदेश नीति और भय को नया आकार दे दिया था।
वर्जीनिया के गूचलैंड काउंटी में अग्नि-बचाव प्रमुख एडी फर्ग्यूसन ने कहा, "उस दिन हम सब एक हो गए थे, एक देश, एक राष्ट्र, एक लोग, जैसा कि उस स्थिति में होना था। हर कोई एक साथ आया और जहां तक हम किसी की मदद कर सकते थे, हमने करने की कोशिश की।"
अलग-अलग तरह से दी जाती है श्रद्धांजलि
देश भर के अलग-अलग हिस्सों में लोग मौन रहकर, घंटी बजाकर, कैंडल मार्च निकालकर और अन्य गतिविधियों के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। फेंटन के मिसौरी में एक स्मृति समारोह के दौरान बॉय स्काउट्स और गर्ल स्काउट्स ने झंडा फहराया और उतारा।
यहां एक 'हीरोज मेमोरियल' है, जहां वर्ल्ड ट्रेड सेंटर स्टील का एक टुकड़ा और 9/11 की पीड़िता जेसिका ली सैक्स के सम्मान में एक पट्टिका भी शामिल है। जेसिका ली सैक्स के कुछ रिश्तेदार 4,000 निवासियों वाले सेंट लुइस उपनगर में रहते हैं।9/11 के कुछ पीड़ित न्यू जर्सी की मॉनमाउथ काउंटी में रहते थे, वहां पर कर्मचारियों को इस साल 11 सितंबर को छुट्टी दी गई है, ताकि वे स्मरणोत्सव में शामिल हो सकें।