Move to Jagran APP

US News: अमेरिका में भारतीय मूल के विवेक तनेजा की हत्या, सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात; आरोपी की तलाश जारी

प्रारंभिक जांच में पाया गया कि तनेजा और एक अज्ञात व्यक्ति के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और वह झड़प में बदल गई। इसके बाद शख्स ने तनेजा को जमीन पर गिरा दिया गया और उनका सिर फुटपाथ पर जा लगा। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

By Agency Edited By: Shalini Kumari Updated: Sat, 10 Feb 2024 10:34 AM (IST)
Hero Image
झड़प में एक भारतीय मूल के शख्स की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिका से एक और हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, वाशिंगटन शहर के एक रेस्तरां के बाहर एक 41 वर्षीय भारतीय मूल के कार्यकारी पर किसी विवाद के कारण एक हमला कर दिया गया, जिसके कुछ दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई है।

सिर पर आई गहरी चोट

जांचकर्ताओं के अनुसार, अधिकारियों ने 2 फरवरी को सुबह लगभग 2 बजे शोटो रेस्तरां के बाहर विवेक तनेजा घायल अवस्था में फुटपाथ पर पड़े थे। उन्हें जानलेवा चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पाया गया कि तनेजा और एक अज्ञात व्यक्ति के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और वह झड़प में बदल गई। इसके बाद शख्स ने तनेजा को जमीन पर गिरा दिया गया और उनका सिर फुटपाथ पर जा लगा।

बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस अब तनेजा की मौत को हत्या मानकर जांच कर रही है।

टेक्नोलॉजी कंपनी के अध्यक्ष थे तनेजा

तनेजा डायनेमो टेक्नोलॉजीज के सह-संस्थापक और अध्यक्ष थे। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, तनेजा संघीय सरकार के अनुबंध क्षेत्र पर जोर देने के साथ डायनेमो की रणनीतिक, विकास और साझेदारी पहल का नेतृत्व करते थे। उन्होंने वर्जीनिया में जॉर्ज मेसन विश्वविद्यालय से स्नातक किया था। तनेजा  वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में अपनी उनकी पत्नी और एक बेटी के साथ रहते थे।

यह भी पढ़ें: US: फ्लोरिडा राजमार्ग पर उतर रहा था निजी जेट, तभी हुआ क्रैश; हादसे में दो लोगों की मौत

अब तक चार भारतीयों की मौत

पुलिस उस शख्स को अब भी खोज रही है, जिसने विवेक पर हमला किया था। वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने आरोपी शख्स को पकड़ने के लिए अब जनता से भी मदद मांगी है। एमपीडी ने उस व्यक्ति को इनाम देने का भी दावा किया है, जो आरोपी की जानकारी देगा। बता दें कि इस साल अमेरिका में चार अन्य भारतीय मूल के छात्रों की मौत की खबर है।

यह भी पढ़ें: America News: न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर में गोली चलाने वाले की तलाश जारी, पुलिस पर भी चलीं गोलियां