Move to Jagran APP

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शी चिनफिंग को कहा 'तानाशाह', ब्लिंकन ने दी सफाई; कहा- ये कोई हैरानी वाली बात नहीं

राष्ट्रपति जो बाइडन की उस टिप्पणी का बचाव किया जिसमें उन्होंने अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग को तानाशाह कहा था। इस पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका ऐसी बातें कहना जारी रखेगा जो चीन को पसंद नहीं है। सैन फ्रांसिस्को में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय संबंधों को पुनर्जीवित करने के लिए स्पष्ट और उपयोगी चर्चा की।

By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Fri, 17 Nov 2023 01:01 PM (IST)
Hero Image
अमेरिकी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तानाशाह बताया तानाशाह
पीटीआई, सैन फ्रांसिस्को। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका ऐसी बातें कहना जारी रखेगा जो चीन को पसंद नहीं है। दरअसल, उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन की उस टिप्पणी का बचाव किया, जिसमें उन्होंने अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग को तानाशाह कहा था।

एक साल से अधिक समय में पहली बार मुलाकात के कुछ ही घंटों बाद बाइडन ने 70 वर्षीय शी को तानाशाह कहा और सैन फ्रांसिस्को में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय संबंधों को पुनर्जीवित करने के लिए स्पष्ट और उपयोगी चर्चा की।

'हमारे खिलाफ ही रहेगा चीन'

सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जब इस बात पर दबाव डाला गया कि क्या बाइडन की टिप्पणियां अमेरिकी सरकार की स्थिति हैं, तो ब्लिंकन ने जवाब दिया कि राष्ट्रपति हम सभी के लिए बोलते हैं। ब्लिंकन ने गुरुवार को कहा, "राष्ट्रपति हमेशा खुलकर बोलते हैं और वह हम सभी के लिए बोलते हैं। हम ऐसी बातें कहते रहेंगे और ऐसा करते रहेंगे, जो चीन को पसंद नहीं है, क्योंकि मेरा मानना है कि चीन भी ऐसी बातें करना और कहना जारी रखेंगे जो हमें पसंद नहीं है।

यह भी पढ़ें: US News: APEC में बाइडन ने अमेरिका के स्थिर चीनी संबंधों को लेकर की वकालत, प्रशांत व्यापार समझौते पर कही बड़ी बात

एनबीसी न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में, ब्लिंकन ने कहा, "यह कोई हैरानी की बात नहीं है। मुझे नहीं लगता कि यह किसी के लिए खबर होगी कि हमारे पास बहुत अलग प्रणालियां हैं। राष्ट्रपति हमेशा खुलकर बोलते हैं और वह हमारे लिए बोलते हैं, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि हम कल की बैठक में क्या हासिल कर पाए।"

ब्लिंकन ने जताई चिंता

ब्लिंकन ने कहा, "राष्ट्रपति बाइडन हमेशा स्पष्ट बोलते हैं और वह हम सभी के लिए बोलते हैं, लेकिन आपने कुछ समय पहले जो बात कही थी, वह यह है कि कल इस शिखर सम्मेलन, कल की इस बैठक ने अमेरिकी लोगों के लिए वास्तविक, ठोस परिणाम दिए। हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि हमारे बीच की प्रतिस्पर्धा, संघर्ष में न बदल जाए।"

यह भी पढ़ें: US India Relations: 'सेमीकंडक्टर उद्योग को मजबूत करने के लिए भारत-अमेरिका एक साथ करेंगे काम,' APEC में बोले बाइडेन