Move to Jagran APP

America: न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर बम विस्फोट की साजिश! अमेरिकी पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार

अमेरिकी पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर बम विस्फोट की साजिश रचने की फिराक में था। संघीय जांच ब्यूरो के एजेंटों द्वारा महीने भर की गई जांच के बाद हारुन अब्दुल-मलिक येनर को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध ने खुद की तुलना ओसामा बिन लादेन से की है। तलाशी के बाद पुलिस को वहां से बम बनाने के स्केच टाइमर सर्किट बोर्ड मिले।

By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Thu, 21 Nov 2024 03:15 PM (IST)
Hero Image
न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर बम विस्फोट की साजिश रचने का संदेह में एक शख्स गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: अमेरिकी पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अदालत में दाखिल एक दस्तावेज में बताया गया कि अमेरिकी पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर बम विस्फोट की साजिश रचने की फिराक में था।

गिरफ्तार शख्स की पहचान हारुन अब्दुल-मलिक येनर के तौर पर हुई है, जिसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि ये शख्स फ्लोरिडा क्षेत्र का रहने वाला है। हालांकि, ये किसी एक जगह पर नहीं रहता है। संदिग्ध बेघरों के जैसे रहता था। गिरफ्तार शख्स ने अपनी योजना अंडरकवर अधिकारियों के साथ साझा की।

महीनों की जांच के बाद गिरफ्तारी

संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के एजेंटों ने महीने भर की जांच के बाद हारुन अब्दुल-मलिक येनर को गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर येनर ने पाइप बम बनाने के लिए विस्फोटक घटकों को खोजने में मदद करने के लिए अंडरकवर एजेंटों से कहा था। हालांकि, आरोपी को ये अंदाजा नहीं था कि जिसे वह मिलिशिया का सदस्य समझ रहा है वह सभी अंडरकवर एजेंट हैं।

संघीय जांच ब्यूरो (FBI) की जानकारी के अनुसार संदिग्ध हारुन अब्दुल-मलिक येनर बम विस्फोट का उसका मकसद अमेरिकी सरकार को "रीबूट" करना था। आरोपी का कहना था कि उसने न्यूयॉर्क में स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग को इसलिए चुना क्योंकि बहुत सारे लोग इसका समर्थन करेंगे।

क्या बोला हारुन अब्दुल-मलिक येनर ?

हालांकि, जब अधिकारियों ने उससे पूछा कि क्यों इसने ये जगह चुनी तो संदिग्ध ने बताया, "मैंने इसे पहले ही देख लिया है, मुझे इसका लेआउट पता है, वहां बमुश्किल कोई सुरक्षा है।" येनर के स्वामित्व वाली एक स्टोरेज यूनिट की तलाशी के बाद पुलिस के अधिकारियो को वहां से बम बनाने के स्केच, टाइमर, सर्किट बोर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स मिले। माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल विस्फोटक उपकरण बनाने के लिए किया जा सकता था।

FBI के हलफनामें कौन-कौन सी बातें?

उल्लेखनीय है कि FBI ने बताया कि येनर ने सरकार विरोधी भावनाएँ व्यक्त कीं। उसने दावा किया कि अमेरिका अब क्रांति के लिए तैयार है। वहीं, अंडरकवर एजेंटों से बातचीत में उसने बताया कि वह दक्षिणपंथी मिलिशिया में शामिल होने के लिए तमाम प्रयास कर चुका है। वहीं, येनर ने खुद की तुलना 9/11 हमलों के पीछे के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन से की।

संदिग्ध को पहली बार बुधवार को फ्लोरिडा के दक्षिणी जिले की अदालत में पेश किया गया था। यहां पर उसे एक सार्वजनिक बचावकर्ता नियुक्त किया गया। हालांकि, येनर के इरादे आंशिक रूप से अस्पष्ट हैं। संघीय अधिकारियों ने उसकी योजनाओं की गंभीरता पर जोर दिया है।

यह भी पढ़ें- महिला को जुए की लत ने बनाया सीरियल किलर, 14 लोगों को साइनाइड देकर उतारा मौत के घाट; रौंगते खड़े कर देगी ये वारदात