Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और उनकी पत्नी की घट गई कमाई, इनकम टैक्स रिटर्न में हुआ खुलासा

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए लगातार अपनी वार्षिक आय और कर रिपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया था। हालांकि बाइडन और उनकी पत्नी ने अपनी वार्षिक आय का खुलासा किया और पिछले साल के कमाई के आंकड़े सार्वजनिक किए हैं। (फाइल फोटो)

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 19 Apr 2023 08:25 AM (IST)
Hero Image
Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और उनकी पत्नी की घट गई कमाई (फाइल फोटो)

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने पिछले साल 579,514 डॉलर की कमाई की थी, हालांकि यह पिछले साल की तुलना में काफी कम था। मंगलवार को सार्वजनिक किए गए जो और जिल बाइडन के टैक्स रिटर्न में इस बात का जिक्र किया गया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने टैक्स रिटर्न जारी करने से किया था इनकार

इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए लगातार अपनी वार्षिक आय और कर रिपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया था। हालांकि, बाइडन और उनकी पत्नी ने अपनी वार्षिक आय का खुलासा किया और पिछले साल के कमाई के आंकड़े सार्वजनिक किए।

2022 में लगभग 580,000 डॉलर आय दर्ज की गई

राष्ट्रपति और प्रथम महिला के संयुक्त रिटर्न में 2022 में लगभग 580,000 डॉलर की सकल आय दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष की फाइलिंग की तुलना में 30,000 डॉलर कम थी। उस आय में से अधिकांश बाइडन के 400,000 डॉलर के मानक राष्ट्रपति वेतन से आया था, जो कांग्रेस द्वारा निर्धारित है।

23.8 प्रतिशत कर दर का किया भुगतान

बता दें कि जिल बाइडन पहली प्रथम महिला हैं, जो नॉर्दर्न वर्जीनिया कम्युनिटी कॉलेज में पढ़ाती हैं और इनकी आय लगभग 82,335 डॉलर है। उन्होंने 23.8 प्रतिशत की संघीय कर दर का भुगतान किया है, जो पिछले साल के 24.6 प्रतिशत से नीचे है। जिसके परिणामस्वरूप संघीय आयकर में 137,658 डॉलर का योगदान हुआ है। उन्होंने डेलावेयर के अपने गृह राज्य में आयकर में 29,023 डॉलर का भुगतान किया, जबकि पहली महिला ने वर्जीनिया आयकर में 3,139 डॉलर का भुगतान किया।

ब्यू बाइडन फाउंडेशन के लिए 5,000 डॉलर किया दान

चैरिटी के लिए 20,000 डॉलर से अधिक का दान करते हुए उनका सबसे बड़ा योगदान ब्यू बाइडन फाउंडेशन के लिए 5,000 डॉलर था, जो बाल शोषण का मुकाबला करने वाली एक चैरिटी है, जिसे उनके बेटे के नाम पर रखा गया था, जिनकी मृत्यु 2015 में हो गई थी। व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन ने अब अपने 25 साल के टैक्स रिटर्न को सार्वजनिक कर दिया है, एक बार फिर कमांडर-इन-चीफ की वित्तीय स्थिति के बारे में अमेरिकी लोगों के साथ पारदर्शी होने की अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है।

उपराष्ट्रपति ने 456,918 डॉलर का किया भुगतान

इसके अलावा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डौग एमहॉफ ने अपने टैक्स रिटर्न में 456,918 डॉलर की सकल आय दर्ज की और संघीय आयकर में 93,570 डॉलर का भुगतान किया।