Move to Jagran APP

US Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने पुतिन को लेकर यह क्या कह दिया, रूसी राष्ट्रपति सुनेंगे तो… निकल जाएगा खून!

राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सनकी बताया। वह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने स्वयं की तुलना रूस के विपक्षी नेता नवलनी से की थी। उन्होंने पुतिन के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि हमारे पास पुतिन जैसे कई सनकी एसओबी भी हैं।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Published: Thu, 22 Feb 2024 05:43 PM (IST)Updated: Thu, 22 Feb 2024 05:43 PM (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने व्लादिमीर पुतिन को बताया सनकी। फोटोः एपी।

एपी, सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए प्राइमरी चुनाव के साथ चंदा एकत्र करने के लिए सभी दावेदार अभियान चलाए हुए हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सनकी बताया। वह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने स्वयं की तुलना रूस के विपक्षी नेता नवलनी से की थी।

निक्की हेली कितने मिले चंदे?

दूसरी ओर, रिपब्लिकन पार्टी में राष्ट्रपति प्रत्याशी बनने की दौड़ में शामिल भारतवंशी निक्की हेली ने जनवरी में 1.15 करोड़ डालर चंदा एकत्र कर विश्लेषकों को चौंका दिया। इस अवधि में ट्रंप को चंदे में 88 लाख डालर ही मिले।

हमारे पास पुतिन जैसे कई सनकी मौजूद: बाइडन

अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन जलवायु परिवर्तन पर बोल रहे थे, इस दौरान उन्होंने पुतिन के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि हमारे पास पुतिन जैसे कई सनकी एसओबी भी हैं। हम हमेशा परमाणु संघर्ष को लेकर चिंतित रहते हैं। लेकिन आज मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती जलवायु परिवर्तन है। वह कैलिफोर्निया में चंदा एकत्र करने का अभियान चला रहे थे।

ट्रंप ने नवलनी से की थी अपनी तुलना

इससे पहले ट्रंप ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वह रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की तरह हैं। जिनकी जेल में रहस्यमयी परिस्थितियों में हाल ही मौत हो गई। ट्रंप ने कहा था कि वह भी नवलनी की तरह प्रताड़ित हो रहे हैं। दूसरी ओर, रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में ट्रंप के सामने एक मात्र दावेदार बचीं हेली निक्की ने कहा कि वह शनिवार को होने वाले दक्षिण कैरोलिना के प्राइमरी चुनाव के बाद भी ट्रंप के सामने डटीं होंगी।

यह भी पढ़ेंः US News: नवलनी की मौत पर गुस्से में राष्ट्रपति बाइडन, बोले- उनकी मौत के जिम्मेदार पुतिन, हमें मूर्ख न बनाया जाए


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.