Move to Jagran APP

व्हाइट हाउस ने जारी की बाइडन की हेल्थ रिपोर्ट, वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति

राष्ट्रपति बाइडेन के डॉक्टर केविन ने बताया है कि राष्ट्रपति को अभी भी कोरोना की वजह से सांस लेने में हल्की दिक्कत हो रही है। उन्हें पैक्सलोविड दी जा रही है। उन्हें बुखार नहीं है और उनके जरूरी अंग सामान्य काम कर रहे हैं। वह अमेरिकी लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे। बाइडेन को कोविड-19 के दोनों टीके के साथ में वैक्सीन का बूस्टर शॉट भी लग चुका है।

By Agency Edited By: Abhinav Atrey Updated: Fri, 19 Jul 2024 09:09 AM (IST)
Hero Image
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं। (फाइल फोटो)
एएनआई, वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं। उनको सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रपति के डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनको पैक्सलोविड दी जा रही है। बाइडेन के डॉक्टर केविन ओ कॉनर ने कहा कि राष्ट्रपति को बुखार नहीं है और उनकी बाकी स्थितियां सामान्य हैं।

अमेरिकी लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे बाइडेन

डॉक्टर केविन के हवाले से व्हाइट हाउस ने एक्स पर कहा, "राष्ट्रपति को अभी भी कोरोना की वजह से सांस लेने में हल्की दिक्कत हो रही है। उन्हें पैक्सलोविड दी जा रही है। उन्हें बुखार नहीं है और उनके जरूरी अंग सामान्य काम कर रहे हैं। वह अमेरिकी लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे।"

क्वारंटाइन में रह रहे हैं राष्ट्रपति बाइडेन

डॉक्टर केविन ने कहा कि राष्ट्रपति की परमिशन से मैं उनके स्वास्थ्य के बारे में लगातार जानकारी देता रहूंगा। व्हाइट हाउस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन डेलावेयर लौट आएंगे, जहां वह क्वारंटाइन में रहेंगे और इस दौरान वह काम करना जारी रखेंगे।

बता दें कि बाइडेन को कोविड-19 के दोनों टीके के साथ में वैक्सीन का बूस्टर शॉट भी लग चुका है।

ये भी पढ़ें: Israel Bomb Blast: बम के धमाकों से गूंजा इजरायल का ये बड़ा शहर, एक की मौत; कई घायल