US: इजरायल-हमास जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ खड़े होने का लिया संकल्प
27 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस मनया गया। इस दिन को याद करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ खड़े होने का संकल्प लिया। साथ ही होलोकॉस्ट से बचे सभी यहूदी लोगों को याद करते हुए फिर कभी ऐसा नहीं का वादा किया है। इजरायल पर हमास के हमले के बाद से दुनिया भर में घृणित यहूदी विरोधी भावना में चिंताजनक वृद्धि हुई है।
एएनआई, वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ खड़े होने का संकल्प लिया। द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडन ने होलोकॉस्ट से बचे सभी यहूदी लोगों को याद करते हुए 'फिर कभी ऐसा नहीं' का वादा किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय होलोकॉस्ट स्मरण दिवस (27 जनवरी) के उपलक्ष्य में एक बयान जारी किया। बता दें कि इस समय इजरायल और हमास के बीच भी युद्ध जारी है। बाइडन मानव इतिहास के सबसे काले अध्यायों में से एक होलोकॉस्ट को याद करते हुए शोक जताया और कहा, 'अमेरिका दुनिया भर के देशों के साथ मिलकर नाजियों द्वारा ली गई जानों पर शोक मनाता है और जीवित बचे लोगों का सम्मान करता है जिन्होंने निर्दोषों के लिए अपनी जान जोखिम में डाली।
अंतर्राष्ट्रीय होलोकॉस्ट स्मरण दिवस
द हिल के अनुसार, बाइडन ने बुराई की निंदा करते हुए कहा कि हमास ने 7 अक्टूबर के हमले में इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि 'यह होलोकॉस्ट के बाद एक ही दिन में यहूदी लोगों के खिलाफ किया गया सबसे बुरा अत्याचार था।'बाइडन ने कहा कि इजरायल पर हमास के हमले के बाद से अमेरिका और दुनिया भर में 'घृणित यहूदी विरोधी भावना में चिंताजनक वृद्धि' हुई है। बाइडन ने बयान में आगे कहा कि 'हम वह सब याद नहीं कर सकते जो नरसंहार से बचे यहूदी लोगों ने अनुभव किया था और तब चुपचाप खड़े रहे जब यहूदियों पर हमला किया गया और आज फिर से उन्हें निशाना बनाया गया।'