Israel Hamas War: राष्ट्रपति बाइडन ने की हमास हमले की निंदा, बोले- सभी गतिविधि पर रख रहे नजर
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर इजरायल के समर्थन में हमास हमले की निंदा की है। राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि हम हमास की गतिविधि पर करीबी से नजर रख रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इजरायल में हुए हमले हम महसूस कर सकते हैं क्योंकि दोनों देशों के संबंध बहुत गहरे हैं। उन्होंने कहा कि यह अमेरिकियों के लिए व्यक्तिगत है।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Wed, 11 Oct 2023 02:13 AM (IST)
एएनआई, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर इजरायल के समर्थन में हमास हमले की निंदा की है। राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि हम हमास की गतिविधि पर करीबी से नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका और इजरायल के बीच काफी गहरे संबंध हैं।
इजरायल और अमेरिका के संबंध काफी गहरेः बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इजरायल में हुए हमले हम महसूस कर सकते हैं, क्योंकि दोनों देशों के संबंध बहुत गहरे हैं। उन्होंने कहा कि यह अमेरिकियों के लिए व्यक्तिगत है।
जो बाइडन ने इजरायली पीएम से की बात
समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इस मामले पर इजरायल के प्रधानमंत्री से बात की। बाइडन ने एक्स पर पोस्ट किया, आज मैंने इजरायली पीएम से बात की। मैंने उन्हें अपना समर्थन दिया और इजरायल के प्रति अटूट प्रतिबद्धता दोहराई।यह भी पढ़ेंः Hamas History: इजरायल को युद्ध के लिए उकसाने वाला हमास आखिर है क्या? इसका खूनी इतिहास कैसा रहा और यह चाहता क्या है?
अमेरिका ने दिखाया अटूट समर्थन
बता दें कि इजरायल पर हुए हमास के हमले के बाद अमेरिका उन देशों में से था, जिसने इस हमले की निंदा की थी। राष्ट्रपति बाइडन ने इजरायल को भरोसा दिलाया कि अमेरिका यह सुनिश्चित करेगा कि इजरायल को जो कुछ चाहिए वह उसके पास मौजूद है।