Move to Jagran APP

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमीरों पर अधिक टैक्स लगाने का रखा प्रस्ताव, 6.9 ट्रिलियन डॉलर का बजट किया पेश

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को वर्ष 2024 के लिए 6.9 ट्रिलियन डालर का भारी-भरकम वार्षिक बजट पेश किया है। इसमें अमीरों पर कर बढ़ाने के साथ ही सामाजिक उपायों पर बड़े पैमाने पर खर्च और बुनियादी ढांचे के निर्माण पर निवेश का प्रस्ताव है।

By Jagran NewsEdited By: Amit SinghUpdated: Fri, 10 Mar 2023 08:43 PM (IST)
Hero Image
बाइडन ने 6.9 ट्रिलियन डॉलर का बजट किया पेश
वाशिंगटन, पीटीआई: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को वर्ष 2024 के लिए 6.9 ट्रिलियन डालर का भारी-भरकम वार्षिक बजट पेश किया है। इसमें अमीरों पर कर बढ़ाने के साथ ही सामाजिक उपायों पर बड़े पैमाने पर खर्च और बुनियादी ढांचे के निर्माण पर निवेश का प्रस्ताव है।

धनी परिवारों पर 25 प्रतिशत न्यूनतम कर

बजटीय प्रस्तावों में सबसे धनी 0.01 प्रतिशत परिवारों पर 25 प्रतिशत न्यूनतम कर लगाने, कार्पोरेट आयकर दर को 21 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का प्रस्ताव आदि शामिल है। फिलाडेल्फिया में एक रैली में बाइडन ने कहा कि किसी भी अरबपति को एक स्कूली शिक्षक या आप में से किसी से कम कर का भुगतान नहीं करना चाहिए। इसलिए मेरी योजना यह सुनिश्चित करने की है कि वह अपने उचित हिस्से का भुगतान करना शुरू कर दें।

वहीं, रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश करने वाली भारतवंशी निक्की हेली ने बजटीय प्रस्तावों के लिए उनकी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव समाजवादी और अमेरिका के लिए आपदा के समान है।

बजट में पाकिस्तान आर्थिक सहायता कोष को किया दोगुना

अपने बजट प्रस्ताव में जो बाइडन ने पाकिस्तान आर्थिक सहायता निधि को दोगुना करने का प्रस्ताव किया है। बजट में अक्टूबर से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष 2024 के लिए आर्थिक सहायता कोष श्रेणी के तहत पाकिस्तान को 8.2 करोड़ डालर देने का प्रस्ताव है। 2022 में यह 3.9 करोड़ डालर था।

पाक के लिए 3.2 करोड़ अमरीकी डालर का प्रस्ताव

पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थों और कानून प्रवर्तन श्रेणी के तहत 1.7 करोड़ डालर और अंतरराष्ट्रीय सैन्य शिक्षा और प्रशिक्षण श्रेणी के तहत 35 लाख डालर प्राप्त करने का भी प्रस्ताव है। प्रशासन ने यूएस एजेंसी फार इंटरनेशनल डेवलपमेंट द्वारा वैश्विक स्वास्थ्य कार्यक्रम श्रेणी के तहत पाकिस्तान को 3.2 करोड़ अमरीकी डालर का प्रस्ताव भी दिया है।