Move to Jagran APP

US Presidential Election 2024: आ गया चुनाव का पहला परिणाम, इस राज्य में ट्रंप और कमला को मिले 3-3 वोट

US Presidential Election 2024 न्यू हैम्पशायर के डिक्सविल नॉच में हुई वोटिंग के परिणाम भी सामने आ चुके हैं। डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन उम्मीदवारों को 3-3 वोट पड़े हैं। इस छोटे से गांव में हुए वोटों की गिनती आमतौर पर राष्ट्रीय चुनावों के लिए एक प्रारंभिक संकेत मानी जा रही है। चुनाव जीतने के लिए एक उम्मीदवार को कम से कम 270 वोट हासिल करने होंगे।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 05 Nov 2024 06:10 PM (IST)
Hero Image
US Presidential Election 2024: न्यू हैम्पशायर के डिक्सविल नॉच ट्रंप और कमला हैरिस को मिले 3-3 वोट।(फोटो सोर्स: जागरण)
वॉशिंगटन, रॉयटर्स। US Presidential Election 2024। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। इसी बीच न्यू हैम्पशायर के डिक्सविल नॉच में हुई वोटिंग के परिणाम भी सामने आ चुके हैं।

डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन उम्मीदवारों को 3-3 वोट पड़े हैं। इस छोटे से गांव में हुए वोटों की गिनती आमतौर पर राष्ट्रीय चुनावों के लिए एक प्रारंभिक संकेत मानी जा रही है। इतिहास में पहली बार  डिक्सविल नॉच में ट्रंप को 3 वोट मिले हैं।

कितना अहम है ये सीट

भले ही इस नतीजे का ज्यादा प्रभाव अंतिम चुनाव परिणाम पर नहीं पड़ने वाला, लेकिन ये राष्ट्रीय चुनावों के लिए एक प्रारंभिक संकेत है। पारंपरिक तौर पर डिक्सविल नॉच शहर में सबसे पहले वोटिंग होती है। शहर में आधी रात से ही मतदान शुरू हो गई। वहीं, मतगणना भी पूरी हो चुकी है।

270 वोट हासिल करने वाले उम्मीदवार बनेंगे विजेता 

अमेरिकी चुनाव 538 इलेक्टोरल वोटों पर आधारित है, जिसमें प्रतिनिधि सभा की 435 सीटें, 100 सीनेट सीटें और वाशिंगटन डीसी से 3 इलेक्टोरल वोट शामिल हैं।

चुनाव जीतने के लिए एक उम्मीदवार को कम से कम 270 वोट हासिल करने होंगे। राज्यों को उनकी जनसंख्या के आधार पर इलेक्टोरल वोट आवंटित किए जाते हैं। 54 इलेक्टोरल वोटों के साथ कैलिफोर्निया का हिस्सा सबसे बड़ा है, उसके बाद टेक्सास का 40 और फ्लोरिडा का 30 है।

 नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा, डेलावेयर और वर्मोंट जैसे छोटे राज्यों में से प्रत्येक के पास कम से कम 3 इलेक्टोरल वोट हैं। 

यह भी पढ़ें: US Election 2024: 'गधे' Vs 'हाथी' के बीच मुकाबला, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी