Move to Jagran APP

अमेरिकी आज चुनेंगे अपना नया राष्‍ट्रपति, कमला बनाम डोनाल्ड ट्रंप में कौन होगा विजयी; क्‍या है US Election की पूरी A..B..C..D ?

US Presidential Election 2024 Voting Day अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अमेरिकी नागरिक आज यानी 5 नवंबर और दिन मंगलवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग करेंगे। इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है। 6 नवंबर को नतीजे आएंगे देखना यह है कि कौन होगा विजयी ?

By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Tue, 05 Nov 2024 01:23 PM (IST)
Hero Image
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: यहां जानें चुनाव प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारियां
डिजिटल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अमेरिकी जनता आज यानी 5 नवंबर (मंगलवार) को अपने नए राष्ट्रपति के लिए वोट करेगी। डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप में कांटे की टक्कर चल रही है। अब देखना ये है कि अमेरिकी नागरिक एक बार फिर  डोनाल्ड ट्रंप को चुनते हैं या फिर कमला हैरिस के रूप में देश को पहली महिला राष्ट्रपति मिलेगी। अमेरिकी राष्‍ट्रपति के लिए होने वाली वोटिंग से पहले यहां पढ़िए अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी पूरी ए बी सी डी...

A: एडवरटाइजमेंट (विज्ञापन)

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में विज्ञापन एक अहम भूमिका निभाता है, जिसके तहत टीवी, रेडियो और डिजिटल मीडिया पर एक अलग तरह की जंग देखने को मिलती है। डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन दोनों ही ने ही विज्ञापन के लिए भारी भरकम बजट तय किया है। Assembly Global की इनसाइड रिपोर्ट की मानें तो इस बार दोनों पार्टियों की ओर से विज्ञापन पर 3.1 अरब डॉलर (253 अरब रुपये) पर खर्च हो चुके हैं।

B: बैलेट पेपर

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में वोटिंग प्रक्रिया में बैलेट पेपर का उपयोग प्राथमिकता से किया जा रहा है। 95 प्रतिशत क्षेत्र में बैलेट पेपर से वोट पड़ेंगे, जबकि सिर्फ 5 प्रतिशत यानी कुछ चुनिंदा क्षेत्र जैसे लुइसियाना में ईवीएम से वोटिंग होगी। हालांकि, मतगणना इलेक्ट्रॉनिक मशीन से ही होगी। इन बैलेट्स को स्कैनिंग मशीनों के जरिए गिना जाएगा।

C: कॉकस

अमेरिका चुनाव शुरू होने पर होने वाली एक  बैठक, जिसमें पार्टी के सदस्य उम्मीदवार चुनने या नीति पर चर्चा करने के लिए जुटते हैं।  यह बैठक प्राइमरी चुनाव से पहले होती है।

D: डेमोक्रेटिक पार्टी

अमेरिका की दो सबसे बड़ी पार्टियों में से एक डेमोक्रेटिक पार्टी  है, जिसका गैर आधिकारिक चिन्ह 'गधा' है।  डेमोक्रेटिक पार्टी से अब तक 16 राष्ट्रपति चुने गए हैं। अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति चुनी जाती हैं तो वे 16वीं डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति होंगी।

E: इलेक्शन का दिन

अमेरिका में हर चार साल बाद चुनाव होते हैं। इसके वोटिंग का दिन और महीना तय है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए नवंबर के महीने में सोमवार के बाद वाले मंगलवार को वोटिंग होती है। अगर पहला मंगलवार 1 नवंबर को आ जाए तो उस मंगलवार को वोटिंग नहीं होगी, क्‍योंकि 1 नवंबर को ईसाई 'ऑल सेंट्स डे' मनाते हैं।

इसलिए सोमवार के बाद वाले मंगलवार को ही वोटिंग होगी। इन दिन को इलेक्शन डे यानी इलेक्शन का दिन कहा जाता है। अमेरिका में इस बार 5 नवंबर को वोटिंग हो रही है, जबकि 6 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे।

इलेक्टोरल कॉलेज

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जनता सीधे उम्मीदवार को वोट नहीं दे सकती है। वोटर्स  538 सदस्यों की इलेक्टोरल बॉडी को चुनती है,  जिसे इलेक्टोरल कॉलेज कहते हैं। इन्हीं के वोट के आधार पर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चयन होता है।

F: फाइनेंशियल स्थिति

अमेरिका की मौजूदा आर्थिक स्थिति में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है। तीसरी तिमाही 2024 में देश की वास्तविक जीडीपी 2.8% की वार्षिक दर से बढ़ी है, जिसमें उपभोक्ता खर्च, निर्यात और संघीय सरकारी खर्च में वृद्धि का मुख्य योगदान रहा है। इससे पहले दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि 3.0% थी। 2024 की चौथी तिमाही में कुछ मंदी की संभावना है। हालांकि, समग्र आर्थिक वृद्धि स्थिर रही है।

H: हैंगिंग चैड्स

अमेरिका में जब वोटर अपना वोट चैड्स बॉक्स में न डालकर दीवार पर टांग दे तो उसे हैंगिंग चैड्स कहा जाता है। साल 2000 में जब जॉर्ज डब्ल्यू बुश और अलगोर चुनावी मैदान में थे, तब फ्लोरिडा में हजारों की संख्या में हैंगिंग चैड्स देखे गए थे। हालांकि, बुश को फ्लोरिडा में 537 वोट से जीत मिली थी।

हाउस ऑफ सीनेट : आज होने वाले चुनाव के जरिये अमेरिका की 435 हाउस सीट और सीनेट की 100 में से 35 सीटों के लिए सदस्य चुने जाएंगे।

I: इंडिया

अमेरिकी चुनाव में भारतीयों की भूमिका हमेशा से अहम रही है। इस चुनाव में ट्रंप और कमला हैरिस दोनों ही भारतीय वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रंप ने तो बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमले का जिक्र किया तो कमला भारतवंशी मां की बेटी होने की याद दिलाना नहीं भूलती हैं।

अमेरिकी चुनाव 2024 में भारतीय-अमेरिकी समुदाय का झुकाव काफी हद तक डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर दिख रहा है। सर्वे के मुताबिक, 61% भारतीय-अमेरिकी मतदाता कमला हैरिस का समर्थन कर रहे हैं, जबकि 32% डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में हैं।  वहीं अगर महिलाओं की बात करें तो 67% भारतीय-अमेरिकी महिलाएं कमला हैरिस का समर्थन कर रही हैं।

J: जो बाइडन

मौजूदा राष्ट्रपति जो बिडेन छह बार सीनेटर रह चुके हैं। 2020 के चुनाव में अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे, जबकि 1988 और 2008 में भी राष्ट्रपति पद की दौड़ में रहे थे। बराक ओबामा के कार्यकाल में वह अमेरिका के उप राष्ट्रपति भी रह चुके हैं।

करीब 55 साल से राजनीति में सक्रिय रहे जो बिडेन इस बार राष्ट्रपति की दौड़ में रहे थे, लेकिन चीजें भूलने समेत अन्‍य  उम्र संबंधी बीमारियों के चलते उन्होंने इस रेस से अपना नाम वापस ले लिया और उनकी जगह कमला हैरिस डेमोक्रेटिक की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनीं।

K : कमला हैरिस

अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव 2024 में कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्‍ट्रपति की उम्‍मीदवार हैं। 2020 के चुनाव में वह उपराष्‍ट्रपति चुनी गई थीं। कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला, पहली अश्‍वेत और पहली भारतीय मूल की शख्‍स हैं, जो इस पद पर चुनी गईं।

कमला को भारतवंशी, अश्‍वेतों और महिलाओं का समर्थन मिलता नजर आ रहा है। ऐसे में ट्रंप के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं।  

L: लिबर्टेरियन

इंडिविजुअल लिबर्टी ऑफ कंज़र्वेटिव आइडियोलॉजी का समर्थन करने वाले अमेरिकी नागरिक ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी को वोट करते हैं। हालांकि, समलैंगिक जैसे कई मुद्दों पर वह पार्टी के समर्थन में नहीं हैं।

M: मैक्सिको वॉल

ट्रंप जब पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने तो उन्होंने तमाम अलोचनाओं के बावजूद मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने पर अडिग रहे थे। ऐसे में अगर वह दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए तो वह दक्षिणी सीमा पर और सख्ती बरतेंगे। साथ ही अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर सख्ती रहेगी।  

N: नवंबर के पहले मंगलवार को ही चुनाव

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हर चार साल में चुनाव होते हैं। अमेरिका के सभी राज्‍यों में एक ही दिन चुनाव कराने के लिए 1845 में कानून बनाया गया था।

इस कानून के तहत नवंबर के पहले हफ्ते में सोमवार के बाद वाले मंगलवार को वोटिंग होती है।  इसके मुताबिक एक नवंबर से आठ नवंबर के बीच चुनाव हो जाते हैं।

O: ओवल ऑफिस व ओहायो

ओवल ऑफिस: व्हाइट हाउस के पश्चिमी विंग में बनी एक  खास इमारत का नाम 'ओवल ऑफिस' है। साल 1930 में बनी इस इमारत में अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल होता है, राष्ट्रपति यहीं से से अपने सारे काम निपटाते हैं।

ओहियो : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में यह प्रांत हमेशा अहम भूमिका निभाता है। यहां जीत दर्ज किए बिना आज तक कोई भी रिपब्लिकन उम्मीदवार राष्ट्रपति पद तक नहीं पहुंच पाया है।

P: पोस्टल बैलेट  

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में कई राज्यों में पोस्टल बैलट (डाक से मतदान) और अनुपस्थित मतपत्र (absentee ballots) के माध्यम से भी वोटिंग होगी। अमेरिका में प्रत्‍येक राज्‍य में अलग-अलग नियम हैं। कुछ राज्‍य अपने पंजीकृत मतदाताओं को खुद पोस्टल बैलट भेजते हैं तो कुछ राज्‍यों में मतदाताओं को पोस्टल बैलट प्राप्‍त करने के लिए आवेदन करना पड़ता है।

इस बार स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं व स्‍पेशल ड्यूटी पर तैनात मतदाता पोस्टल बैलट या ड्रॉप बॉक्स  से वोटिंग करेंगे। बता दें कि अमेरिका में कोरोना महामारी के दौरान हुए चुनाव में पहली बार 65 फीसदी से ज्यादा वोट डाक के जरिए ही पड़े थे।

Q: QAnon

यह ग्रुप है, जो ट्रंप के नेतृत्व वाली रिपब्लिकन पार्टी के पक्ष में माहौल बनाता है। इस ग्रुप ने मौजूदा वक्त में ट्रंप के लिए सोशल मीडिया पर अश्वेत समेत कई मुद्दों के जरिये  राजनीतिक समर्थन जुटाया है।

R: रिपब्लिकन पार्टी

अमेरिका की सबसे पुरानी पार्टी है रिपब्लिकन पार्टी, जिस कारण इसे 'ग्रैंड ओल्ड पार्टी' भी कहते हैं। पार्टी का गैर आधिकारिक चिन्ह 'हाथी' है। 1800 में इस पार्टी की स्थापना गुलामी के विरोध करने के लिए की गई थी। अब्राहम लिंकन इस पार्टी से चुने गए पहले राष्ट्रपति थे।

S: स्विंग स्टेट्स (Swing States)

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कई राज्य ऐसे हैं, जो राष्ट्रपति चुनने की भूमिका में बेहद भूमिका निभाते हैं। स्विंग स्टेट्स में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच लड़ाई  बेहद करीबी होती है यानी यहां विजेता बहुत कम अंतर से विजयी होता है।

इस चुनाव में सात स्विंग स्टेट्स हैं, जिसमें  एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, नॉर्थ कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन शामिल हैं।

T: टैक्सेशन

अमेरिका की दोनों बड़ी पार्टियां- डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन  इसके समर्थन में रहती है कि ज्यादा अमीर लोगों व बड़ी कंपनियों पर टैक्स लगाने की जरूरत है। इससे अर्जित पैसों से कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत हो सकेगी। हालांकि, इस बार ट्रंप ने बिजनेसमैन का टैक्‍स पर छूट देने का वादा किया है।

U: यूएस टेरिटरी

प्यूर्टो रिको समेत पांच ऐसे द्वीप जो अमेरिका के अधीन हैं, लेकिन इन द्वीपों को राष्ट्रपति चुनावों में वोट करने का अधिकार नहीं है। इनमें प्यूर्टो रिको के अलावा अमेरिकन सामोआ, गुआम, उत्तरी मरियाना द्वीप और यूएस वर्जिन आइलैंड शामिल हैं। हालांकि,  राष्ट्रपति चुनाव को छोड़ दिया जाए तो इनके पास कांग्रेस चुनाव और प्राइमरी चुनाव में वोट करने का अधिकार है।

V: वोटिंग मशीन

साल 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूस की ओर से बाधित करने की एक रिपोर्ट आने के बाद वहां ईवीएम से चुनाव न कराने की पहल की जा रही है। 2020 में कोरोना के चलते  मेल-इन बैलेट यानी डाक से वोट के विकल्प का इस्तेमाल किया गया था।

W: हू कैन वोट

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज होने वाले मतदान में 153 मिलियन पंजीकृत मतदाता वोट डालेंगे। इनमें से 41 मिलियन युवा मतदाता हैं।  825,000 ट्रांसजेंडर मतदाता भी इस चुनाव में भाग ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें - US President Election: अमेरिका में मंगलवार को ही क्यों होती है वोटिंग? जानिए इलेक्शन डे की 180 साल पुरानी परंपरा

Y: युआन

चीन के बढ़ते प्रभाव का असर भी चुनाव में अहम रोल निभा सकता है।  युआन बनाम डॉलर की प्रतिस्पर्धा ने चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध का रूप अख्तियार कर लिया। ट्रंप के कार्यकाल को याद किया जाए तो दोनों देशों की ओर से एक-दूसरे पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे।

ऐसे में देखना ये है कि अगर इस बार फिर से ट्रंप राष्ट्रपति बनते हैं तो अमेरिका और चीन के संबंध पहले जैसे ही रहेंगे या फिर सुधरेंगे।  

यह भी पढ़ें - US Election: डोनाल्ड ट्रंप क्यों जीत सकते हैं अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव? ये है इसके पीछे के पांच कारण

Z: Zingers

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारों के बीच होने वाली बहस के दौरान दिए जाने वाले परिचय में कुछ ऐसे शब्दों या वाक्यों का इस्तेमाल किया जाता है, जो सुनने वालों को रोचक लगे। ऐसी बातों को सोशल मीडिया पर काफी रोचकता के साथ पढ़ा जाता है। 

यह भी पढ़ें - US Election: कमला हैरिस के पक्ष में लेडी गागा तो ट्रंप के पक्ष में एलन मस्क; कितना मायने रखता है सेलिब्रिटी समर्थन