US Presidential Election 2024 LIVE: राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग के साथ काउंटिंग भी शुरू, किसको मिले कितने वोट
US Presidential Election 2024 Live Updates: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अमेरिकी जनता आज यानी 5 नवंबर (मंगलवार) को अपने नए राष्ट्रपति के लिए वोट करेगी। डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप में कांटे की टक्कर चल रही है।
US Presidential Election 2024 Live: अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव होना है। पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच टक्कर है। जो बाइडन द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद कमला हैरिस को डेमोक्रेट ने उम्मीदवार बनाया है। कई सर्वे के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच जबरदस्त लड़ाई है।
US Election 2024 LIVE: स्विंग स्टेट्स पर सबकी नजर
अमेरिका के सात राज्यों पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना को स्विंग स्टेट्स कहा जाता है। इन राज्यों के पास सबसे ज्यादा इलेक्टर्स हैं।
इन राज्यों के मतदाताओं का मूड चुनाव के समय बदलता रहता है इसलिए इनका चुनावी मूड भांपना काफी मुश्किल होता है। लेकिन फिर भी कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप ने इन सभी स्टेट्स में पूरा जोर लगाया है। आज ये ही स्टेट्स व्हाइट हाउस का रास्ता भी तय करने में अहम किरदार निभाएंगे।
US Election 2024: आठ राज्यों में सुबह छह बजे से मतदान शुरू (अमेरिकी समयानुसार)
भले ही आज वोटिंग हो गई है, लेकिन रिजल्ट सामने आने में कई दिन लग जाएंगे। अमेरिकी समयानुसार, आठ राज्यों के मतदान सुबह 6 बजे शुरू हो गई है, जिनमें कनेक्टिकट, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, न्यू हैम्पशायर और वर्जीनिया शामिल हैं।
वहीं, इंडियाना और केंटुकी में मतदान सुबह 6 बजे से ही शुरू हो गए। मेन में लगभग सभी मतदान सुबह 6 बजे से हो रहे हैं।
US Presidential Election 2024: सामने आया पहला नतीजा
न्यू हैम्पशायर के डिक्सविल नॉच में हुई वोटिंग में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन उम्मीदवारों को 3-3 वोट पड़े हैं। इस छोटे से गांव में हुए वोटों की गिनती आमतौर पर राष्ट्रीय चुनावों के लिए एक प्रारंभिक संकेत मानी जा रही है।
US Presidential Election: अमेरिका के हर राज्यों में वोटिंग शुरू
अमेरिका में भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे (US में सुबह के 6 बजे) से वोटिंग शुरू हो गई है। न्यू हैम्पशायर की छोटी टाउनशिप डिक्सविले नॉच में हैरिस और ट्रम्प तीन-तीन वोटों के साथ बराबरी पर है।
US Election 2024: अब तक आठ करोड़ लोग डाल चुके हैं वोट
अमेरिका के कई हिस्सों में हो रही अर्ली वोटिंग में अब तक लगभग आठ करोड़ लोग वोट डाल चुके हैं।
US Election 2024 LIVE: कब घोषित होंगे चुनाव के नतीजे
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में कुछ दिनों का वक्त लग सकता है। हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के लेकर घोषणा हुई है कि वोटिंग के अगले दिन विजेता की घोषणा कर दी जाएगी। लेकिन इस बार मुकाबला कड़ा होने की वजह से इंतजार करना पड़ सकता है।
US Election Voting: न्यू हैम्पशायर में आधी रात से शुरू हुई वोटिंग
न्यू हैम्पशायर में सोमवार आधीरात को वोटिंग शुरू हो गई है। अमेरिका में कई टाइम जोन होने की वजह से अलग-अलग क्षेत्रों में वोटिंग शुरू होने का समय अलग है।
US Presidential Election 2024: 17 राज्यों में नेशनल गार्ड तैनात
अमेरिका के 17 राज्यों में नेशनल गार्ड को तैनात कर दिया गया है. इन राज्यों में 600 नेशनल गार्ड कॉर्प्स को स्टैंडबाय पर रखा गया है। यह राज्य ओरेगन, वॉशिंगटन और नेवादा हैं।
US Presidential Election: कैसे चुने जाते हैं राष्ट्रपति
अमेरिका की राष्ट्रपति चुनाव में जनता सीधे उम्मीदवार को वोट नहीं दे सकती है। वोटर्स 538 सदस्यों की इलेक्टोरल बॉडी को चुनती है, जिसे इलेक्टोरल कॉलेज कहते हैं। इन्हीं के वोट के आधार पर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चयन होता है।
US Election 2024: आज होगा अमेरिका में मतदान
अमेरिका में हर चार साल बाद चुनाव होते हैं। इसके वोटिंग का दिन और महीना तय है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए नवंबर के महीने में सोमवार के बाद वाले मंगलवार को वोटिंग होती है। अगर पहला मंगलवार 1 नवंबर को आ जाए तो उस मंगलवार को वोटिंग नहीं होगी, क्योंकि 1 नवंबर को ईसाई ऑल सेंट्स डे मनाते हैं।