US Presidential Election: चुनावी रेस में निक्की हेली से आगे डोनाल्ड ट्रंप, नामांकन के एक कदम और करीब पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति
दक्षिण कैरोलिना के नतीजों में हेली को 39.5% वोट मिले और ट्रंप को 59.8% वोट मिले हैं। जिसके बाद पूर्व राष्ट्रपति के लिए 44 प्रतिनिधि और दक्षिण कैरोलिना के पूर्व गवर्नर के सिर्फ तीन प्रतिनिधि हुए हैं। ट्रंप की मेंटल फिटनेस पर सवाल उठाने और राष्ट्रपति पद के तहत संभावित अराजकता की चेतावनी देने के निक्की हेली के प्रयासों के बावजूद रिपब्लिकन के बीच पूर्व राष्ट्रपति की लोकप्रियता अटूट दिखी।
डिजिटल डेस्क, साउथ कैरोलिना (अमेरिका)। डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ कैरोलिना प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज कर ली है। शनिवार को घोषित हुए नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की निक्की हेली को हरा दिया है।
डोनाल्ड ट्रंप के लिए यह जीत एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई, क्योंकि ट्रंप ने सभी चार प्रमुख प्रारंभिक नामांकन प्रतियोगिताओं में सफलतापूर्वक जीत हासिल की है।
भारी मतों के अंतर से मिली जीत
दक्षिण कैरोलिना के प्राथमिक नतीजों में हेली को 39.5% वोट मिले और ट्रंप को 59.8% वोट मिले हैं। जिसके बाद पूर्व राष्ट्रपति के लिए 44 प्रतिनिधि और दक्षिण कैरोलिना के पूर्व गवर्नर के सिर्फ तीन प्रतिनिधि हुए हैं।ट्रंप के विचारों को मिला जनता का साथ
दक्षिण कैरोलिना के चुनावी मैदान ट्रंप के दक्षिणपंथी 'America First' और व्यक्तिगत शिकायतों का पक्ष लोगों को ज्यादा लोकलुभावन लगा, जिसने पारंपरिक रूढ़िवादी निक्की हेली के लिए मतदाताओं के साथ जुड़ना चुनौतीपूर्ण बना दिया है। दरअसल, निक्की हेली की राजनीतिक विचारधाराओं में विरोधाभास मतदान पैटर्न में स्पष्ट हो गया।अपनी जीत को लेकर ट्रंप ने चुनावी भाषण में कही भी निक्की हेली का जिक्र नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने अपना ध्यान अपने संभावित डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी, जो बाइडन की ओर रखा किया। यह नवंबर में व्यापक चुनावी लड़ाई के लिए उनके दृढ़ संकल्प और तत्परता की ओर इशारा कर रहा है।