Move to Jagran APP

'अगर उत्तर कोरिया नया परमाणु परीक्षण करता है तो....' व्हाइट हाउस की बढ़ी चिंता, जारी किया बयान

North Korea Nuclear Test व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि अगर उत्तर कोरिया एक और परमाणु परीक्षण करता है तो इससे अमेरिका को जरा सा भी आश्चर्य नहीं होगा।उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच संबंध निचले स्तर पर हैं।पिछले साल किम ने अपने देश को अपरिवर्तनीय परमाणु शक्ति घोषित किया था और सामरिक परमाणु हथियारों सहित हथियारों के उत्पादन में वृद्धि का आह्वान किया था।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 17 Jul 2023 08:03 AM (IST)
Hero Image
'अगर उत्तर कोरिया नया परमाणु परीक्षण करता है तो....' व्हाइट हाउस की बढ़ी चिंता, जारी किया बयान
वाशिंगटन, एजेंसी। North Korea Nuclear Test: उत्तर कोरिया द्वारा लगातार बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण करने के बाद अब अमेरिका ने एक बयान जारी किया है। व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि अगर उत्तर कोरिया एक और परमाणु परीक्षण करता है तो इससे अमेरिका को जरा सा भी आश्चर्य नहीं होगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने जताई चिंता

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने सीबीएस टॉक शो 'फेस द नेशन' को एक साक्षात्कार में बताया कि 'मैं कुछ समय से चिंतित हूं कि उत्तर कोरिया अपना सातवां परमाणु परीक्षण करेगा और मैं इसके बारे में चिंतित रहता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे तत्काल कोई संकेत नहीं दिखता कि ऐसा होने वाला है। लेकिन, यह कोई आश्चर्य की बात भी नहीं होगी अगर उत्तर कोरिया अपनी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता के संबंध में एक और परमाणु परीक्षण करें।

13 जुलाई को किया था मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण

जेक सुलिवन ने इस बात पर जोर दिया कि प्योंगयांग ने कई साल पहले अपनी परमाणु क्षमता का परीक्षण शुरू कर दिया था और उन्होंने इसका परीक्षण करना जारी रखा है। बता दें, उत्तर कोरिया ने 13 जुलाई को कहा था कि उसने देश के नवीनतम आईसीबीएम (ICBM) का नेता किम जोंग उन की निगरानी में सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

यह मिसाइल एक ठोस-ईंधन ह्वासोंग-18 है, जिसका कथित तौर पर पहले केवल एक बार परीक्षण किया गया था। इस मिसाइल ने पूर्वी सागर (जापान का सागर) में गिरने से पहले 6,648 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई पर 1,001 किलोमीटर (622 मील) की दूरी तय की। आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी।

UN, USA समेत फ्रांस ने जताई कड़ी निंदा

उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच संबंध निचले स्तर पर हैं। पिछले साल, किम ने अपने देश को 'अपरिवर्तनीय' परमाणु शक्ति घोषित किया था और सामरिक परमाणु हथियारों सहित हथियारों के उत्पादन में वृद्धि का आह्वान किया था। संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राज्य अमेरिका और फ्रांस सहित उसके सहयोगियों ने उत्तर कोरिया के प्रक्षेपण की कड़ी निंदा की और इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों का उल्लंघन करार दिया।

सुलिवन ने फिर भी प्योंगयांग के साथ वाशिंगटन की बातचीत की पेशकश दोहराते हुए कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन 'अपने परमाणु कार्यक्रम के बारे में बिना किसी पूर्व शर्त के बैठकर बात करने के लिए तैयार है।'