अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने चीन के उपराष्ट्रपति से की मुलाकात, यूक्रेन-ताइवान समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
अमेरिका और चीन के बीच तल्खियां किसी से छिपी नहीं है। चीन और अमेरिका के बीच बीते समय में कई बार आपसी टकराव देखने को मिला है। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन के उपराष्ट्रपति से मुलाकात की। अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर अपनी सहमति भी दी।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 19 Sep 2023 05:20 AM (IST)
वॉशिंगटन, एएफपी। अमेरिका और चीन के बीच तल्खियां किसी से छिपी नहीं है। चीन और अमेरिका के बीच बीते समय में कई बार आपसी टकराव देखने को मिला है। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन के उपराष्ट्रपति से मुलाकात की।
एंटनी ब्लिंकन और चीन के उपराष्ट्रपति के बीच हुई मुलाकात
समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, सोमवार को चीन के उपराष्ट्रपति से अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मुलाकात की। अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर अपनी सहमति भी दी। इसके अलावा यूक्रेन, उत्तर कोरिया और ताइवान जलडमरूमध्य पर भी चर्चा की गई।
क्या बोले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन
वहीं, ब्लिंकन ने एक बयान में कहा कि दुनिया को हमसे उम्मीदें है कि हम अपने संबंधों को जिम्मेदारी से समझेंगे और अमेरिका इसे लेकर प्रतिबद्ध है। ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका के नजरिए से आमने-सामने की कूटनीति उन क्षेत्रों से निपटने का सबसे अच्छा तरीका है, जहां हम असहमत हैं और हमारे बीच सहयोग के क्षेत्रों का पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका है।
यह भी पढ़ें- Byun Hee-bong: दक्षिण कोरियाई एक्टर ब्यून ही-बोंग ने 81 साल की उम्र ली अंतिम सांस, कैंसर से थे पीड़ित