Move to Jagran APP

Shooting In Texas: टेक्सास के लाउंज में गोलीबारी में 17 वर्षीय छात्र की मौत, चार लोग हुए घायल

Shooting In Texas अमेरिका के टेक्सास के एक हुक्का लाउंज में गोलीबारी की घटना सामवने आई। एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में हाई स्कूल के एक छात्र की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। बता दें कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 31 Jan 2023 08:28 AM (IST)
Hero Image
Shooting In Texas: टेक्सास के लाउंज में गोलीबारी में 17 वर्षीय छात्र की मौत (ग्राफिक्स जागरण)
टेक्सास, एजेंसी। अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला टेक्सास के ऑस्टिन में सामने आया है। यहां एक हुक्का लाउंज में एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में हाई स्कूल के एक छात्र की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है।

17 वर्षीय छात्र की गोली लगने से हुई मौत

ऑस्टिन पुलिस ने प्रेस रिलीज में बताया कि 17 वर्षीय ब्रेडन बॉलीर्ड की शनिवार रात लाउंज में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि जिन चार अन्य लोगों को गोली लगी है, उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्रेस रिलीज में कहा कि उन्होंने शूटिंग में शामिल एक व्यक्ति की पहचान की है।

स्कूल प्रबंधन ने छात्र के निधन पर जताया दुख

पुलिस ने बताया कि शूटर का पीड़ितों में से एक के साथ जान पहचान के बारे में भी पता चला है। पुलिस ने कहा कि गोली मारने के बाद संदिग्ध शूटर वहां से चला गया था। वहीं, ऑस्टिन से लगभग 40 मील दूर जेरेल में स्थित जेरेल इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने छात्र की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने सोमवार को एक बयान में कहा कि हमें हमारे एक छात्र के खोने से बहुत दुख हुआ है।

स्कूल का एक और छात्र अस्पताल में भर्ती

जेरेल इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने बयान में कहा कि वह एक प्रतिभाशाली छात्र और एथलीट था, जिसने हमारे स्कूल पर एक स्थायी छाप छोड़ी है। स्कूल ने कहा कि काउंसलर, छात्रों और कर्मचारियों को सहायता प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल का एक और छात्र अभी भी अस्पताल में भर्ती है।

यह भी पढ़ें- Snow Storm in US: अमेरिका में विनाशकारी तूफान का कहर, 1,000 से अधिक उड़ानें हुईं रद्द

यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: यूक्रेन को नहीं मिलेगा अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमान, राष्ट्रपति बाइडन ने भेजने से किया इंकार