Move to Jagran APP

US Shooting: अमेरिका में मई दिवस की पार्टी के दौरान गोलीबारी में तीन की मौत, अंधाधुंध फायरिंग में 18 लोग घायल

अमेरिका के अलबामा में एक पार्टी में गोलीबारी के दौरान तीन लोग मारे गए और 18 घायल हो गए। बाल्डविन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि शनिवार को स्टाकटन के पास मई दिवस की पार्टी में करीब 1000 लोग शामिल हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले बहस शुरू हुई। इसके बाद एक शख्स ने भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दीं।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Tue, 14 May 2024 04:00 AM (IST)
Hero Image
अमेरिका में मई दिवस की पार्टी के दौरान गोलीबारी में तीन की मौत।
एपी, स्टाकटन। अमेरिका के अलबामा में एक पार्टी में गोलीबारी के दौरान तीन लोग मारे गए और 18 घायल हो गए। बाल्डविन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि शनिवार को स्टाकटन के पास मई दिवस की पार्टी में करीब 1,000 लोग शामिल हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले बहस शुरू हुई। इसके बाद एक शख्स ने भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दीं।

अधिकारियों ने लोगों से की ये अपील

जांचकर्ताओं का मानना है कि अतिरिक्त शूटर भी रहे होंगे। गिरफ्तारियां हुई है या नहीं, इस पर तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है। शेरिफ कार्यालय ने लोगों से मामले में कोई जानकारी होने या वीडियो फुटेज होने पर आगे आने की अपील की है।

कई दिशाओं से आ रही थीं गोलियां- चश्मदीद

अधिकारियों ने कहा कि यह दुखद घटना है, जो हमारे समुदाय में कई लोगों के जीवन को प्रभावित करती है। हम इस मामले को सुलझाने के लिए मेहनत कर रहे हैं, लेकिन हम बिना मदद के अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकते।

एक शख्स डगलस बोल्डन ने कहा कि वह हर साल इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि गोलियों की आवाज सुनकर वह छिप गए। लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि गोलियां कई दिशाओं से आ रही थीं।

यह भी पढ़ेंः Sushil Modi Death: 'बिहार में खिलाया कमल...', सुशील मोदी के निधन पर प्रधानमंत्री ने याद किया आपातकाल का ये किस्सा

Sushil Modi Passes Away: सुशील मोदी की निधन से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि