अमेरिका ने यमन में हूती-नियंत्रित क्षेत्रों से लॉन्च किए गए कई ड्रोनों को मार गिराया, हमले में कोई हताहत नहीं
संयुक्त राज्य अमेरिका ने स्थानीय समयानुसार गुरुवार सुबह यमन में हौथी-नियंत्रित क्षेत्रों से लॉन्च किए गए कई एकतरफा हमले वाले ड्रोनों को मार गिराया। यह जानकारी यूएस सेंट्रल कमांड ने एक्स पर पोस्ट कर दी। पोस्ट में कहा गया ड्रोन को तब मार गिराया गया जब अमेरिकी युद्धपोत लाल सागर में गश्त पर था। जहाज और चालक दल को कोई क्षति या चोट नहीं आई है।
By Jagran NewsEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Thu, 23 Nov 2023 08:21 AM (IST)
रॉयटर्स, न्यूयॉर्क। संयुक्त राज्य अमेरिका ने स्थानीय समयानुसार गुरुवार सुबह यमन में हौथी-नियंत्रित क्षेत्रों से लॉन्च किए गए कई एकतरफा हमले वाले ड्रोनों को मार गिराया। यह जानकारी यूएस सेंट्रल कमांड ने 'एक्स' पर पोस्ट कर दी। पोस्ट में कहा गया, "ड्रोन को तब मार गिराया गया जब अमेरिकी युद्धपोत लाल सागर में गश्त पर था। जहाज और चालक दल को कोई क्षति या चोट नहीं आई है।"