Move to Jagran APP

अमेरिकी सर्जन जनरल डॉ. विवेक मूर्ति बोले- कोविड से परिवार के दस सदस्यों को खोया

मूर्ति ने अमेरिकियों से की वैक्सीन लगवाने की अपील। व्हाइट हाउस में गुरुवार को टीकाकरण को लेकर अफवाहों के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए प्रसिद्ध भारतीय अमेरिकी चिकित्सक ने लोगों से आग्रह किया कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां साझा करने से पहले उचित स्रोत को जांच लें।

By Nitin AroraEdited By: Updated: Fri, 16 Jul 2021 04:43 PM (IST)
Hero Image
अमेरिकी सर्जन जनरल डॉ. विवेक मूर्ति बोले- कोविड से परिवार के दस सदस्यों को खोया
वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका के सर्जन जनरल डॉ. विवेक मूर्ति ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते वह अपने परिवार के दस सदस्यों को गंवा चुके हैं। उनके परिवार के यह सदस्य अमेरिका और भारत दोनों ही जगहों में रहते थे। उन्होंने इसीलिए अमेरिकियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगाएं।

व्हाइट हाउस में गुरुवार को टीकाकरण को लेकर अफवाहों के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए प्रसिद्ध भारतीय अमेरिकी चिकित्सक ने लोगों से आग्रह किया कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां साझा करने से पहले उचित स्रोत को जांच लें। ताकि बाकी सभी लोगों को यह सुनिश्चित करने में परेशानी नहीं हो कि विश्वसनीय और वैज्ञानिक स्रोतों से ही यह जानकारी दी गई है। मूर्ति ने कहा कि अच्छी खबर यह है कि अभी तक 16 करोड़ अमेरिकियों का टीकाकरण हो चुका है। लेकिन हम अभी तक इस समस्या से अब तक पूरी तरह से बाहर नहीं आ पाए हैं। करोड़ों अमेरिकियों को अभी भी वैक्सीन नहीं लगी है।

इस पद पर दोबारा आसानी होने वाले 44 वर्षीय विवेक मूर्ति ने कहा कि निजी तौर पर उन्हें देख कर यह बहुत पीड़ा होती है कि हम अभी जो भी मौतें देख रहे हैं, उन सभी को बचाया जा सकता था। जिन लोगों को अभी तक टीका नहीं लगी है, उन लोगों में ही अधिक संक्रमण की समस्या देखी जा रही है। उन्होंने अपनी निजी पीड़ा साझा करते हुए कहा कि मेरे जैसा व्यक्ति हर दिन यह मनाता है कि उनके दस प्रियजन जो अब कोविड के कारण इस दुनिया में नहीं हैं, अगर उन्हें समय रहते वैक्सीन लग जाती तो उनकी जान बच सकती थी। उन्होंने कहा कि दो छोटे बच्चों का पिता होने के नाते मैं यह कहना चाहता हूं कि इन बच्चों को तो कम उम्र के कारण अभी वैक्सीन नहीं लग सकती है। लेकिन हम जानते हैं, हमारे बच्चों की सुरक्षा हम पर निर्भर है, इसलिए हमारा टीका लगवाना बेहद जरूरी है।