पुतिन और किम की मुलाकात से अमेरिका खफा, हथियार सौदे के लिए रूस और उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने की दी चेतावनी
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात को अमेरिका ने आड़े हाथों लिया है। अमेरिका ने दोनों देशों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को कहा कि अगर रूस और उत्तर कोरिया के बीच किसी प्रकार का हथियार सौदा होता है तो बाइडन प्रशासन उन पर नए व और अधिक प्रतिबंध लगाने से पीछे नहीं हटेगा।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 14 Sep 2023 05:30 AM (IST)
वाशिंगटन, रायटर्स। Russia-North Korea Meeting: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात को अमेरिका ने आड़े हाथों लिया है। अमेरिका ने दोनों देशों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है।
अमेरिका ने दी प्रतिबंध की चेतावनी
अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को कहा कि अगर रूस और उत्तर कोरिया के बीच किसी प्रकार का हथियार सौदा होता है, तो बाइडन प्रशासन उन पर नए व और अधिक प्रतिबंध लगाने से पीछे नहीं हटेगा।
यह भी पढ़ेंः North Korea-Russia Relation: किम जोंग ने रूस को समर्थन देने की घोषणा की, पुतिन ने भी बनाया ये प्लान
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग की मुलाकातों पर चेतावनी जारी की। मैथ्यू मिलर दोनों नेताओं के मुलाकातों को लेकर सवालों के जवाब दे रहे थे।
विदेश विभाग के प्रवक्ता मिलर ने कहा
उत्तर कोरिया और रूस के बीच हथियारों की बिक्री में भूमिका निभाने वाली संस्थाओं पर हमने पहले ही कार्रवाई की है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर हम अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने में देरी नहीं करेंगे।