Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

World Trade Center Attack: 9/11 हमले के एक नए पीड़ित की पहचान, 23 साल बाद पता चला शख्स का नाम

World Trade Center Attack अमेरिका में 2001 में व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले मे मृत पीड़ित की पहचान 23 साल बाद लांग आइलैंड के आयस्टर बे निवासी जान बैंलेंटाइन निवेन (44) के रूप में की गई। 9/11 के आतंकी हमले में 2753 लोगों की मौत हो गई थी। हमले के 40 प्रतिशत पीड़ितों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

By Jagran News Edited By: Devshanker Chovdhary Updated: Fri, 19 Jan 2024 06:25 PM (IST)
Hero Image
23 साल बाद व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर हमले के पीड़ित की पहचान। (फाइल फोटो)

एपी, न्यूयार्क। अमेरिका में 2001 में व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले मे मृत पीड़ित की पहचान 23 साल बाद लांग आइलैंड के आयस्टर बे निवासी जान बैंलेंटाइन निवेन (44) के रूप में की गई।

निवेन पहचाने गए 1650वें पीड़ित

हमले के समय निवेन ट्रेड सेंटर कॉम्प्लैक्स की दो नंबर टॉवर की 105वीं मंजिल स्थित बीमा कंपनी एयान रिस्क सर्विसेज में कार्यकारी के रूप में कार्यरत थे। उन्हेंने अपने पीछे पत्नी और बेटे को छोड़ा था। हमले के समय उनका बेटा महज 18 माह का था। निवेन पहचाने गए 1650वें पीड़ित हैं।

यह भी पढ़ेंः World Trade Center 9/11 Attack: दो दशक बाद भी उस खौफनाक मंजर को नहीं भूल सका है अमेरिका

9/11 के आतंकी हमले में 2753 लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार, 9/11 के आतंकी हमले में 2753 लोगों की मौत हो गई थी। हमले के 40 प्रतिशत पीड़ितों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि, अब चिकित्सा परीक्षक कार्यालय पीड़ितों की पहचान के लिए उन्नत डीएनए विश्लेषण का प्रयोग कर रहा है।

न्यूयार्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने मुख्य चिकित्सा परीक्षक कार्यालय का निवेन की पहचान करने के लिए आभार जताया।

यह भी पढ़ेंः 9/11 Attack Anniversary: ... जब अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया दहल गई थी, 9/11 आतंकी हमले को आज हुए 21 साल