ईरान कभी भी कर सकता है इजरायल पर हमला? दावे ने बढ़ाई दुनिया में हलचल; अमेरिका ने शुरू की तैयारी
Israel-Iran War ईरान-इजरायल युद्ध की आशंका के बीच एक रिपोर्ट ने हलचल पैदा कर दी है जिसमें दावा किया गया है कि ईरान जल्द ही इजरायल पर हमला करेगा और अमेरिका इसे लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है यहां तक कि दावा है कि अमेरिका ने युद्ध की परिस्थितियों के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है जिसमें वह ईरान को पीछे हटाने में इजरायल की मदद करेगा।
आईएएनएस, वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार आश्वस्त है कि ईरान कुछ ही दिनों में इजरायल पर हमला कर देगा और बाइडन प्रशासन ईरान को पीछे हटाने में इजरायल की मदद करने की तैयारी कर रहा है। समाचार एजेंसी आईएएनएस के ने अमेरिकी मीडिया एक्सियोस के माध्यम से इसकी जानकारी दी है, जिसमें सूत्रों की ओर से दावा किया गया कि ईरान, हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के प्रतिशोध में इजरायल पर हमला करने की तैयारी में है।
रिपोर्ट के अनुसार ईरान 13 अप्रैल को किए गए हमले के पैटर्न पर ही फिर से हमला कर सकता है, लेकिन संभावित रूप से बड़े पैमाने पर, जिसमें लेबनानी समूह हिजबुल्लाह भी उसके साथ शामिल हो सकता है। आईएएनएस ने एडनक्रोनोस समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि, लेकिन बाइडन प्रशासन को डर है कि इजरायल को चार महीने पहले के हमले के विपरीत इस बार उसी क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन को जुटाना कठिन हो सकता है, जिसने उसे ड्रोन और मिसाइलों हमलों से बचाने में मदद की थी।
बाइडन ने की नेतन्याहू से फोन पर बात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एंड्रयूज एयर बेस पर पत्रकारों से बात करते हुए स्वीकार किया था कि इस्माइल हानिया की हत्या से हमास के साथ गाजा में युद्धविराम तक पहुंचने के प्रयासों में नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। बाइडन ने गुरुवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ टेलीफोन पर बातचीत भी की थी।बाइडन ने बढ़ते तनाव पर जताई चिंता
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह मध्य पूर्व में हाल ही में बढ़े तनाव को लेकर बहुत चिंतित हैं। बाइडन ने कहा कि हमारे पास एकमात्र आधार युद्धविराम है और इसे आगे बढ़ाना होगा। इधर, तेहरान में इस्माइल हानिया के अंतिम संस्कार में हजारों लोगों के शामिल होने के बाद शव गुरुवार को ईरान से दोहा पहुंचा, जहां उसे दफनाया जाएगा।