पूर्व अमेरिकी खुफिया एजेंट्स का बड़ा खुलासा, अलकायदा ने रची थी बिल क्लिंटन की हत्या की साजिश, ऐसे नाकाम किया गया था प्लान
अमेरिकी खुफिया एजेंसी के पूर्व एजेंट्स ने बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया है कि अलकायदा ने यूएसए के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की हत्या करने की साजिश रची थी। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार 1996 में फिलीपींस दौरे पर राष्ट्रपति को जान से मारने की योजना बनाई गई थी। हालांकि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने समय पर एक्शन लेते हुए इस खतरनाक प्लान को नाकाम कर दिया था।
रायटर, वाशिंगटन। आतंकी संगठन अलकायदा ने वर्ष 1996 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की हत्या की साजिश रची थी। उन्हें उस समय मारने की साजिश थी, जब वह फिलीपींस के दौरे पर गए थे। उन्हें मारने के लिए काफिला मार्ग पर बम लगाया गया था।
हालांकि अमेरिकी खुफिया सेवा ने समय रहते इस साजिश को नाकाम कर दिया था। अमेरिकी खुफिया सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके आठ एजेंटों ने इस साजिश के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। इन एजेंटों में से सात उस समय फिलीपींस की राजधानी मनीला में थे।
रास्ते में लगाया था बम
इन एजेंटों के अनुसार, 23 मार्च, 1996 को जब बिल क्लिंटन अपनी पत्नी हिलेरी क्लिंटन के साथ एयरफोर्स वन से मनीला पहुंचे, तो उसी समय अमेरिकी खुफिया सेवा को इस साजिश का पता चला था। ऐसी खुफिया जानकारी मिली थी कि मनीला में उस प्रस्तावित रास्ते पर बम लगाया गया है, जिससे क्लिंटन का काफिला गुजरने वाला है।बदला गया था रूट
अमेरिकी एजेंट तुरंत सचेत हो गए और दूसरे मार्ग से क्लिंटन को होटल पहुंचाया। इस तरह उन्होंने अलकायदा की अमेरिकी राष्ट्रपति को मारने की साजिश नाकाम कर दी थी। वह मनीला में सालाना एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
सेवानिवृत्त एजेंटों ने बताया कि फिलीपींस के सुरक्षा अधिकारियों ने जांच के दौरान प्रस्तावित मार्ग से एक शक्तिशाली बम बरामद किया और समीप ही एक एसयूवी मिली थी। इसमें कई एके-47 राइफलें पाई गई थीं। हालांकि अमेरिकी जांच में हत्या की साजिश के बारे में कोई साक्ष्य नहीं पाया गया था। रायटर की ओर से इस बारे में पूछे जाने पर सेवानिवृत्त एजेंट भी जवाब नहीं दे पाए। एफबीआई ने भी इस साजिश पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।