Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: भूख से बिलखते लोगों का निवाला छीन रहा हमास, गाजा में लूटा खाने से भरा ट्रक 

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 05:18 PM (IST)

    अमेरिकी सेंट्रल कमान ने ड्रोन फुटेज जारी किया है, जिसमें हमास के संदिग्ध दक्षिणी गाजा में एक मानवीय सहायता ट्रक को लूटते दिख रहे हैं। यह घटना 31 अक्टूबर को उत्तरी खान यूनिस के पास हुई, जहां एक अमेरिकी ड्रोन ने हमले को देखा। हमलावरों ने ड्राइवर पर हमला किया और ट्रक लूट लिया। लूटा गया ट्रक गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने वाले काफिले का हिस्सा था।

    Hero Image

    गाजा में मदद के लिए जा रहा ट्रक हमास के लोगों ने लूटा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी सेंट्रल कमान (CENTCOM) ने एक ड्रोन फुटेज जारी की है, जिसमें हमास के संदिग्ध लोग दक्षिणी गाजा में एक मानवीय सहायता ट्रक को लूटते दिख रहे हैं।

    CENTCOM ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अमेरिका के सिविल-मिलिट्री कोऑर्डिनेशन सेंटर (CMCC) ने देखा कि हमास के संदिग्ध लोग एक मदद ट्रक को लूट रहे थे। यह ट्रक एक मानवीय काफिले का हिस्सा था जो उत्तरी खान यूनिस में गाजा के लोगों को इंटरनेशनल पार्टनर्स से जरूरी मदद पहुंचा रहा था।”

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 अक्टूबर की बताई जा रही घटना

    बताया गया कि यह घटना 31 अक्टूबर को उत्तरी खान यूनिस के पास हुई, जहां अमेरिका के सिविल-मिलिट्री कोऑर्डिनेशन सेंटर ने एक अमेरिकन एमक्यू-9 सर्विलांस ड्रोन से लाइव वीडियो के जरिए हमले को देखा। CENTCOM ने एक बयान में कहा, “ऑपरेट करने वालों ने ड्राइवर पर हमला किया और उसे सड़क के बीच में ले जाकर मदद का सामान और ट्रक लूट लिया। ड्राइवर की अभी क्या हालत है, यह पता नहीं है।”

    600 से ज्यादा ट्रक हर रोज आ रहे गाजा

    लूटा गया ट्रक गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने वाले काफिले का हिस्सा था। दक्षिणी इजरायल के किरयात गत में मौजूद सीएमसीसी को ड्रोन फीड से अलर्ट भेजा गया था। CENTCOM ने कहा कि हाल के दिनों में मदद और कमर्शियल सामान से भरे 600 से ज्यादा ट्रक रोजाना गाजा में आ रहे हैं और यह घटना इन कोशिशों को कमजोर करती है।

    इजरायल और हमास के बीच सीजफायर अमेरिका ने करवाया था और यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के 20-पॉइंट गाजा पीस प्लान पर आधारित था। 10 अक्टूबर, 2025 को शुरू हुए इस संघर्ष विराम का मकसद दो साल से ज्यादा समय से लगातार इजरायली बमबारी के बाद दुश्मनी खत्म करना, बंधकों की रिहाई में मदद करना और गाजा में मानवीय कॉरिडोर खोलना था।

    यह भी पढ़ें: इजरायल को सौंपे अवशेष बंधकों के शवों के नहीं, हमास दे रहा धोखा; अमेरिका की मध्यस्थता वाले समझौते को झटका