VIDEO: स्कूली बच्चे खेल रहे थे बास्केटबॉल, तूफान ने बिगाड़ दिया खेल का मैदान
VIDEO अमेरिका के एक स्कूल में बास्केटबॉल मैदान में बच्चे खेल रहे थे इसी दौरान तेज तूफान ने मैदान को तहस नहस कर दिया।
By Vinay TiwariEdited By: Updated: Thu, 16 Jan 2020 06:57 PM (IST)
अमेरिका, एजेंसी। अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना के एक स्कूल को तेज आंधी और तूफान ने नुकसान पहुंचाया, इस दौरान बच्चे स्कूल के अंदर खेल रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार से आंधी आई और स्कूल के एक हिस्से की दीवार को गिरा दिया। इसके अलावा इंडोर बास्केटबॉल की छत को भी नुकसान पहुंचाया।
बास्केटबॉल खेल रहे बच्चों को जैसे ही तूफान के आने का अहसास हुआ, वो एक तरफ भाग गए। ये पूरी घटना यहां बास्केटबॉल ग्राउंड में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एक न्यूज वेबसाइट के ट्वीटर हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट भी किया गया है। इस तूफान और तेज आंधी की वजह से बास्केटबॉल ग्राउंड में मौजूद तीन खिलाड़ियों को चोटें भी आई हैं। इनको इलाज के लिए सैम्पसन रीजनल मेडिकल सेंटर पहुंचाया गया है।
वीडियो फुटेज में दिखी पूरी घटनाMUST WATCH: Cameras inside a school gym show kids running away just moments before a microburst hit in Sampson County, N.C., causing the roof to collapse.https://t.co/gTfVnQTPiV" rel="nofollow pic.twitter.com/2x1pYoguUH
— WMBF News (@wmbfnews) January 15, 2020
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो फुटेज में वो घटना साफ-साफ दिख रही है जिसमें तेज तूफान आता है और स्टेडियम की दीवार और छत को नुकसान पहुंचाता है। ये घटना नॉर्थ कैरोलिना के सैम्पसन काउंटी के यूनियन इंटरमीडिएट स्कूल में हुई है। सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना में छात्रों को बास्केटबॉल खेलते हुए देखा जाता है जब अचानक जिम की छत गिर जाती है और दीवार का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो जाता है।
यूएस नेशनल वेदर ने दी थी चेतावनी
सैम्पसन इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, आपातकालीन अधिकारियों और स्थानीय अग्निशमन विभागों द्वारा घटनास्थल पर प्रतिक्रिया देने के बाद तीन छात्रों को मामूली चोटों के लिए सैम्पसन रीजनल मेडिकल सेंटर पहुंचाया गया। तीनों छात्रों को मंगलवार दोपहर अस्पताल से रिहा कर दिया गया।यूएस नेशनल वेदर सर्विस ने जारी की चेतावनी यूएस नेशनल वेदर सर्विस के वैज्ञानिक वेन के अनुसार तूफान आने की पहले से संभावना बताई गई थी। ये भी उम्मीद थी कि इस तूफान से नुकसान हो सकता है। हल्की चीजें इसकी चपेट में आकर टूट सकती है। जब तेज हवा का झोंका आया उसी ने स्कूल की अस्थायी छत को उड़ा दिया और एक तरफ की दीवार को भी नुकसान पहुंचाया।