US: 'सिख अलगाववादी की हत्या की साजिश से जुड़े भारतीय अधिकारी के खिलाफ आरोप गंभीर', भारत के कदम पर क्या बोला व्हाइट हाउस?
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका ने भारत सरकार के एक अधिकारी के खिलाफ आरोपों को बहुत गंभीरता से लिया है जिस पर अमेरिका में एक सिख अलगाववादी की हत्या की असफल साजिश रचने का आरोप है। उन्होंने कहा कि हमें यह देखकर खुशी है कि भारत ने भी इसकी जांच के लिए अपने स्वयं के प्रयासों की घोषणा किया है।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 01 Dec 2023 01:36 AM (IST)
रायटर, न्यूयॉर्क। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका ने भारत सरकार के एक अधिकारी के खिलाफ आरोपों को बहुत गंभीरता से लिया है, जिस पर अमेरिका में एक सिख अलगाववादी की हत्या की असफल साजिश रचने का आरोप है।
भारतीय अधिकारी के खिलाफ आरोप पर अमेरिका गंभीर
जॉन किर्बी ने कहा कि भारत, अमेरिका का रणनीतिक साझेदार बना हुआ है और हम भारत के साथ उस रणनीतिक साझेदारी को बेहतर बनाने और मजबूत करने के लिए काम करना जारी रखेंगे। साथ ही, हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपों पर भारत का US को जवाब, कहा- यह हमारी नीतियों के विपरीत; कनाडा को भी खरी-खरी
उन्होंने कहा कि हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि भारत ने भी इसकी जांच के लिए अपने स्वयं के प्रयासों की घोषणा किया है। हम स्पष्ट करते हैं कि इन कथित अपराधों के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को उचित रूप से जवाबदेह ठहराया जाए।