'कैलिफोर्निया में तो अभी भी...', Elon Musk ने क्यों की भारत के इलेक्शन सिस्टम की तारीफ?
स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने भारत की चुनाव प्रक्रिया पर टिप्पणी की है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तुलना भारत के लोकसभा चुनाव से करते हुए कहा कि भारत ने एक दिन में 640 मिलियन यानी 64 करोड़ वोटों की गिनती कर ली लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। हमारे देश की चुनाव प्रणाली पर दुनिया की नजर रहती है। ईवीएम की वजह से जिस स्पीड से हमारे देश में वोटिंग और काउंटिंग होती है, उसे देखकर विकसित देश भी हैरान हैं। हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हुआ था। चुनाव परिणाम सामने आने में कई दिन लग गए। कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है।
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने भारत की चुनाव प्रक्रिया पर टिप्पणी की है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तुलना भारत के लोकसभा चुनाव से करते हुए कहा कि भारत ने एक दिन में 640 मिलियन यानी 64 करोड़ वोटों की गिनती कर ली, लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है।उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती कर ली है, जबकि कैलिफोर्निया अभी भी वोटों की गिनती कर ही रहा है।"
India counted 640 million votes in 1 day.
— Elon Musk (@elonmusk) November 24, 2024
California is still counting votes 🤦♂️ https://t.co/ai8JmWxas6
Tragic https://t.co/K7pjfWhg6D
— Elon Musk (@elonmusk) November 24, 2024
अमेरिका में बैलेट पेपर के जरिए होती है वोटिंग
बता दें कि 5-6 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव कराया गया था। चुनाव के तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई थी, लेकिन कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है। गौरतलब है कि अमेरिका में बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग होती है।