राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद कमला हैरिस ने पति डगलस एमहाफ राष्ट्रपति जो बाइडन सहित सभी लोगों का सहयोग और विश्वास जताने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि 107 दिन चले प्रचार अभियान में उन्होंने हर व्यक्ति तक पहुंचने और उसकी बात सुनने की कोशिश की। अमेरिका के भविष्य के निर्माण में सहयोग के लिए यह अनुभव काम आएगा।
रॉयटर्स, वाशिंगटन। राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस की हार से डेमोक्रेटिक पार्टी गुस्से में है। पार्टी के कई नेताओं ने हार के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के कमजोर नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया है। कहा है कि बाइडन के खराब स्वास्थ्य और चुनाव प्रचार में उनके कमजोर प्रदर्शन ने चुनाव में डेमोक्रेट प्रत्याशी की स्थिति कमजोर की। जबकि बाइडन ने रिपब्लिकन पार्टी प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी टक्कर देने के लिए हैरिस की तारीफ की है।
बाइडन का प्रदर्शन नाकाफी
कमला हैरिस ने जिस तरह से महज तीन महीने पहले प्रत्याशी बनकर चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप को टक्कर दी, उससे डेमोक्रेटिक पार्टी में उनकी जीत की उम्मीद पैदा हुई थी। यह उम्मीद टूटने पर पार्टी अब हार के कारणों को तलाश रही है। ऐसे में पार्टी नेताओं को बाइडन का प्रदर्शन नाकाफी लग रहा है। कहा जा रहा है कि मानसिक रूप से कमजोर पड़ने के बावजूद जिस प्रकार से बाइडन चुनाव मैदान में डटे रहे उससे ट्रंप को मजबूत होने का मौका मिला।
मतदाताओं के बीच गलत संदेश
बाइडन ने जब अपनी स्थिति कमजोर मानते हुए मैदान छोड़ा तब तक बहुत देर हो चुकी थी और पार्टी प्रत्याशी बनीं हैरिस को चुनाव के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। विदित हो कि जून में ट्रंप के साथ सीधी बहस में बाइडन उनसे हल्के पड़े थे। इसका डेमोक्रेटिक पार्टी और मतदाताओं के बीच गलत संदेश गया था।
ट्रंप को हराने में सक्षम
डेमोक्रेटिक पार्टी के एक प्रमुख चंदा देने वाले ने सवाल उठाया है कि बाइडन आखिर इतने लंबे समय तक चुनाव मैदान में बने रहे जबकि वह सक्षम नहीं थे। जब उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था तब उन्हें चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनना चाहिए थे। 81 वर्षीय बाइडन लगातार कहते रहे कि वह फिट हैं और ट्रंप को हराने में सक्षम हैं।
आमूल-चूल परिवर्तन की जरूरत
वह आने वाले चार वर्षों तक देश का नेतृत्व कर सकते हैं। जुलाई में जब उन्होंने उम्मीदवारी छोड़ने की घोषणा की तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डेमोक्रेटिक पार्टी के एक अन्य नेता ने कहा कि बाइडन के करीबी लोग उन्हें गलतफहमी में डाले हुए थे और उन्हें राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए उकसा रहे थे। डेमोक्रेटिक पार्टी को लंबे समय से चंदा दे रहे बिल एकमैन ने कहा है कि पार्टी को अब आमूल-चूल परिवर्तन की जरूरत है।
हैरिस में मजबूत नैतिक बल
जबकि राष्ट्रपति बाइडन ने अभूतपूर्व परिस्थितियों में शानदार चुनाव प्रचार के लिए अपनी पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस को बधाई दी है। कहा, अमेरिका ने देखा कि उनके (हैरिस में) भीतर कितनी प्रतिभा है और वह इसी प्रतिभा के कायल हैं। इसीलिए उन्होंने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए हैरिस का नाम प्रस्तावित किया था। कमला हैरिस में मजबूत नैतिक बल और देश को लेकर स्पष्ट दृष्टि है।
हैरिस ने कहा- हमेशा लड़ती रहूंगी
राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस गुरुवार को मंच पर आईं। हावर्ड विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कमला भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि हृदय भरा हुआ है। लेकिन वह देश की बेहतरी के लिए कार्य करेंगी। हैरिस ने कहा कि वह अपने हर सहयोगी और मतदाता की विश्वास जताने के लिए आभारी हैं। अपने देश से बहुत प्यार करती हैं और हर समस्या के निस्तारण में सहयोग देना चाहती हैं। कहा कि हम जैसा चाहते थे वैसा नतीजा चुनाव में नहीं मिला। लेकिन अमेरिका से वादा करती हूं कि देश के लिए हमेशा लड़ती रहूंगी-प्रयासरत रहूंगी।