कमला हैरिस बनेंगी अमेरिका की राष्ट्रपति? चुनाव के बाद क्यों उठने लगी मांग
Kamala Harris for US President डोनाल्ड ट्रंप की दमदार जीत और कमला हैरिस की हार हुई है लेकिन हार के बाद कमला हैरिस को अमेरिका की राष्ट्रपति बनाने की मांग उठी है। दरअसल राष्ट्रपति जो बाइडन को पद से इस्तीफा देकर उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को बाकी बचे कार्यकाल के लिए अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने को कहा जा रहा है।
वाशिंगटन। Kamala Harris for US President अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की दमदार जीत और कमला हैरिस की हार हुई है। हालांकि, हार के बाद कमला हैरिस को अमेरिका की राष्ट्रपति बनाने की मांग उठी है।
दरअसल, राष्ट्रपति जो बाइडन को पद से इस्तीफा देकर उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris for US President ) को बाकी बचे कार्यकाल के लिए अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने को कहा जा रहा है। वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी और उससे विश्व में सकारात्मक संदेश जाएगा। यह बात उप राष्ट्रपति हैरिस के पूर्व संवाद निदेशक जमाल साइमंस ने कही है।
बाइडन को याद दिलाया वादा
संडे टाक शो में साइमंस ने कहा, वैसे तो बाइडन बहुत अच्छे हैं, लेकिन वह बदलाव का अपना वादा अब निभाएं। महज तीन महीने के चुनाव प्रचार में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर देने वाली कमला हैरिस को अब उनकी मेहनत का फल मिलना चाहिए। उन्हें 20 जनवरी, 2025 तक के लिए देश का राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए। इस निर्णय से देश की महिलाओं में नई जागरूकता आएगी।हैरिस का समर्थन करने वाले भारतीय को धमकियां
चुनाव बीतने के बाद अमेरिका में प्रचार के समय के बदले चुकाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस सिलसिले में डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस के लिए चंदा एकत्रित करने वाले भारतीय मूल के अजय जैन भटूरिया को नस्ली टिप्पणियों वाले मैसेज मिल रहे हैं और उन्हें धमकाया जा रहा है। कई मैसेज में उन्हें भारत वापस जाने के लिए कहा जा रहा है। संदेशों में भटूरिया से कहा गया है कि तुम अभी भी भारतीय हो, तुमने अमेरिका के लिए कुछ नहीं किया है, इसलिए वापस जाओ।चुनाव बाद पहली बार दिखीं हैरिस
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को वेटरन्स डे पर देश के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह एक ऐसा कार्यक्रम था जिसमें पिछले सप्ताह चुनाव में हार के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहली बार सार्वजनिक तौर पर देखी गईं।डेमोक्रेट्स अपनी हार के बाद दर्दनाक आकलन कर रहे हैं, उन्होंने हैरिस की हार के कारणों पर आत्म-मंथन शुरू कर दिया है और कुछ निजी तौर पर दोषारोपण भी कर रहे है।
दूसरी ओर रिपब्लिकन ने अपने नए प्रशासन के लिए वफादारों के नाम बताना भी शुरू कर दिया है। उन्होंने घोषणा की कि वे एक कट्टरपंथी आव्रजन अधिकारी टॉम होमन को बोर्डर की कमान सौंपने वाले हैं।