विश्व बैंक प्रमुख ने की भारत के डिजिटाइजेशन की तारीफ, कहा- देश के सामाजिक सुरक्षा नेटवर्क का हुआ सशक्तिकरण
विश्व बैंक के प्रेसिडेंट डेविड मालपास ने भारत के डिजिटाइजेशन की तारीफ की है। मालपास ने शुक्रवार को कहा कि भारत डिजिटलीकरण में अग्रणी रहा है जिससे सामाजिक सुरक्षा नेटवर्क का सशक्तिकरण और तेजी से विस्तार हुआ है।
By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Sat, 08 Oct 2022 04:30 AM (IST)
वाशिंगटन, प्रेट्र: विश्व बैंक के प्रेसिडेंट डेविड मालपास ने भारत के डिजिटाइजेशन की तारीफ की है। मालपास ने शुक्रवार को कहा कि भारत डिजिटलीकरण में अग्रणी रहा है, जिससे सामाजिक सुरक्षा नेटवर्क का सशक्तिकरण और विस्तार हुआ है। प्रेस कांफ्रेस के दौरान मालपास ने कहा कि अन्य विकासशील देशों की तरह भारत भी वैश्विक स्तर पर बढ़ती ब्याज दरों और महंगाई से प्रभावित है। लेकिन कोरोना महामारी के दौरान भारत अपने सामाजिक सुरक्षा नेटवर्क का विस्तार करने में सक्षम था।
भारत के गरीब लोगों के पास ज्यादा पैसा
उन्होंने कहा, विश्व बैंक की हालिया रिपोर्ट बताती है कि भारत के गरीब लोगों के पास ज्यादा पैसा है। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक ने भारत के साथ लक्षित सामाजिक सुरक्षा को प्राप्त करने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। संयुक्त राष्ट्र में हाल ही में आयोजित एक सम्मेलन का उल्लेख करते हुए मालपास ने कहा कि डिजिटलीकरण सामाजिक सुरक्षा नेटवर्क को सशक्त बनाता है और प्रौद्योगिकी विकासशील देशों को आगे बढ़ाने में बहुत मददगार है। उन्होंने कहा कि भारत इसमें अग्रणी रहा है।