US Election 2024: 'बाइडन से भी खराब राष्ट्रपति उम्मीदवार', डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को लेकर क्यों कहा ऐसा?
पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की आलोचना करते हुए उन्हें जो बाइडन से भी खराब उम्मीदवार बताया। ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब हैरिस संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बन गई हैं। 20 जुलाई को मौजूदा राष्ट्रपति बाइडन के दूसरे कार्यकाल की दौड़ से हटने के बाद हैरिस ने आधिकारिक तौर पर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की।
पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए दोनों प्रमुख दल एक दूसरे को घेरने के प्रयास में जुटे हैं। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस जो बाइडन से भी बेकार प्रत्याशी हैं। वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडन ने चुनावी अभियान के दौरान कहा कि कमला एक प्रेरित करने वाली नेता बनी रहेंगी।
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को फाक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि कमला हैरिस बाइडन के मुकाबले अधिक कट्टर वामपंथी हैं। उन्होंने कहा कि वह सीमा पार से आई हैं लेकिन यह दिखाने का प्रयास करती हैं कि ऐसा नहीं है। वह सीमा को खोलने की बात करती हैं, जिससे कोई भी आ सके। लेकिन इसे सफल नहीं होने दिया जाएगा।
वहीं, बाइडन की तरह कमला हैरिस से भी बहस की बात पर ट्रंप ने कहा कि वह ऐसा चाहते हैं। लोग जानते हैं कि वह कौन हैं और मैं कौन हूं। इस पर डेमोक्रेट कह रहे हैं कि वह बहस को लेकर गोलमोल जवाब दे रहे हैं।
ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह को बताया अपमानजनक
ट्रंप ने पेरिस में ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह की आलोचना करते हुए इसे अपमानजनक बताया है। आलोचकों का कहना है कि यह दृश्य लियोनार्डो दा विंची की प्रशंसित पेंटिंग 'द लास्ट सपर' की नकल है।