You Tube: यूट्यूबर को अब AI के इस्तेमाल से बनाए गए वीडियो की देनी होगी जानकारी, ऐसा नहीं करने पर होगी कार्रवाई
गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने मंगलवार को कहा कि अब यूट्यूबर को यह बताना होगा कि उन्होंने वीडियो बनाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया है या नहीं। वीडियो अपलोड करते समय यूट्यूब के पास यह बताने के लिए नए विकल्प होंगे कि इसमें अपनी सामग्री है या एआई का प्रयोग किया गया है। कंपनी ने यूट्यूबर्स को दी चेतावनी दी है।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Wed, 15 Nov 2023 01:18 AM (IST)
आईएएनएस, सैन फ्रांसिस्को। गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने मंगलवार को कहा कि अब यूट्यूबर को यह बताना होगा कि उन्होंने वीडियो बनाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया है या नहीं। वीडियो अपलोड करते समय यूट्यूब के पास यह बताने के लिए नए विकल्प होंगे कि इसमें अपनी सामग्री है या एआई का प्रयोग किया गया है।
कंपनी ने कहा कि उदाहरण के लिए यह एक एआई जनरेटेड वीडियो हो सकता है, जो किसी ऐसी घटना को वास्तविक रूप से दर्शाता है जो कभी घटित नहीं हुई या ऐसी सामग्री जिसमें किसी को कुछ ऐसा कहते या करते हुए दिखाया गया हो जो उन्होंने वास्तव में नहीं किया।