Move to Jagran APP

Canada में भारतीय मूल के 'गैंगस्टर' की मौत को लेकर बड़ा खुलासा, गोलीबारी की CCTV फुटेज जारी; नशीली दवाओं के व्यापार में था शामिल

कनाडा के एडमोंटन में बीते गुरुवार को दिनदहाड़े सिख बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में 41वर्षीय हरप्रीत सिंह उप्पल और उसके बेटे को गोली मारी गई। यह हत्या शॉपिंग प्लाजा के पास स्थित गैस स्टेशन पर हुई। दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गईथी। इस हत्या के बाद कनाडा के पुलिस ने हत्या से जुड़े संदिग्धों की वीडियो और तस्वीरें जारी की हैं।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 13 Nov 2023 06:17 PM (IST)
Hero Image
कनाडा के एडमोंटन में हुआ था भारतीय मूल के सिख बाप-बेटे की हत्या (फोटो- ANI)
एएनआई, ओटावा। Harpreet Singh Uppal Death: कनाडा के एडमोंटन में बीते गुरुवार को दिनदहाड़े भारतीय मूल के सिख बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में 41 वर्षीय हरप्रीत सिंह उप्पल और उसके 11 वर्षीय बेटे को गोली मारी गई थी। अब इस मामले को लेकर कनाडा के  पुलिस ने संदिग्धों की वीडियो और तस्वीरें जारी की हैं।

कनाडा के पुलिस ने इस हत्या को 'घृणित और भयानक' बताया। पुलिस ने भारतीय मूल के सिख उप्पल की पहचान नशीली दवाओं के व्यापार में शामिल 'उच्च-स्तरीय गिरोह के सदस्य' के रूप में की है और उनका मानना है कि उनके बेटे को 'जानबूझकर' निशाना बनाया गया।

इस हत्या को गैंगवार माना जा रहा है। स्थानीय समाचार पत्र वैंकूवर सन के अनुसार, उप्पल की पहचान 'ब्रदर्स कीपर गिरोह' के सहयोगी के रूप में की गई है।

हरदीप निज्जर की हत्या के विवादों के बीच हुई यह घटना 

यह नवीनतम हत्या खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप निज्जर की हत्या पर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद के बीच हुई है। इस साल 19 जून को सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर अज्ञात हमलावरों ने निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद कनाडा के पीएम ने उसकी हत्या का जिम्मेदार भारत को ठहराया था। 

यह भी पढ़ें- US News: उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अमेरिका आज भी भारतीय छात्रों की पहली पसंद, ODR की रिपोर्ट में दावा

यह भी पढ़ें- Pakistan: तोशाखाना मामले में बढ़ी इमरान खान की मुश्किलें, अदालत ने पूर्व पीएम के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट