Move to Jagran APP

'निज्जर की हत्या के बारे में ट्रूडो ने वही कहा, जो इंटरनेट पर पहले से मौजूद है' कनाडाई PM के दावों की खुली पोल

ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के प्रीमियर डेविड एबी ने कहा है कि कनाडा की सरकार खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बारे में जानकारी को छिपा रही है। एबी ने कहा कि निज्जर की हत्या के बारे में पीएम ट्रूडो ने जो कुछ भी कहा है वह लोगों को पहले से पता है। ब्रिटिश कोलंबिया में ही निज्जर की 18 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sat, 23 Sep 2023 12:42 PM (IST)
Hero Image
ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के प्रीमियर डेविड एबी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के दावों की खोली पोल
ब्रिटिश कोलंबिया, एएनआई। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर मढ़ने को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब तो ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के प्रीमियर ने ट्रूडो पर बड़ा आरोप लगाया है।

'निज्जर की हत्या की जानकारी छिपा रही सरकार'

सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के प्रीमियर डेविड एबी ने कहा है कि कनाडा की  सरकार खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जानकारी को छिपा रही है। बता दें कि ब्रिटिश कोलंबिया ही वह जगह है, जहां निज्जर की 18 जून को गोली मारकर हत्या की गई थी।

यह भी पढ़ें: 'कनाडा में हिंदुओं ने अमूल्य योगदान दिया है' विपक्षी नेता ने पन्नू को सुनाई खरी-खरी, ट्रूडो को भी दिखाया आईना

डेविड एबी ने कहा कि निज्जर की हत्या के बारे में पीएम ट्रूडो ने जो कुछ भी कहा है, वह लोगों को इंटरनेट के जरिए पहले से पता है। उनके पास कोई ठोस जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें: 'कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बहुत बड़ी गलती कर दी है' पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने ऐसा क्यों कहा?

ट्रूडो के आरोपों को भारत ने बताया 'बेतुका'

एबी का यह बयान ट्रूडो द्वारा संसद में निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ होने का आरोप लगाने के बाद आया है। हालांकि, भारत ने भी ट्रूडो के आरोपों को 'बेतुका' और 'राजनीति से प्रेरित' बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है।

'मुझे पूरा संदेह है कि...'

सीबीसी न्यूज के मुताबिक, एबी ने कहा कि उन्हें पूरा संदेह है कि कनाडा की सरकार ऐसी जानकारी छिपा रही हो, जो प्रांत को भारत से जुड़े अपने लोगों को विदेशी हस्तक्षेप से बचाने में मदद कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने संपर्क किया था, लेकिन हमसे अच्छी जानकारी साझा नहीं की गई।

न्यूयॉर्क में क्या बोले ट्रूडो?

गौरतलब है कि गुरुवार को न्यूयॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रूडो अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं कर पाए। उनसे जब भारत पर लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा गया तो वे बार-बार यही कहते रहे कि यह मानने के 'विश्वसनीय कारण' हैं कि भारत निज्जर की मौत से जुड़ा हुआ है।