'कनाडा में चरमपंथियों को मिल रहा बढ़ावा', भारतीय राजनयिकों की निगरानी को लेकर भी बरसे जयशंकर
कनाडा के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ का मामला तूल पकड़ रहा है। अब इसको लेकर भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा सोमवार को एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ हुई बेहद चिंताजनक है। विदेश मंत्री ने आगे कहा कनाडा में चरमपंथी ताकतों को पॉलिटिकल स्पेस दिया जा रहा है। कनाडा की तरफ से भारतीय राजनयिकों की निगरानी रखी जा रही है जो अस्वीकार्य है।
'चरमपंथी ताकतों को दिया जा रहा बढ़ावा'
विदेश मंत्री ने आगे कहा, कनाडा में चरमपंथी ताकतों को पॉलिटिकल स्पेस दिया जा रहा है।' कनाडा की तरफ से भारतीय राजनयिकों की निगरानी रखी जा रही है, जो अस्वीकार्य हैप्रदर्शनकारियों ने विरोध में लगाए नारे
बता दें कि यह घटना ओटावा की तरफ से कनाडा में 2023 में एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या से जोड़कर छह भारतीय राजनयिकों को निष्कासित करने के कुछ सप्ताह बाद हुई। कनाडा ने भारत सरकार पर कनाडा में दक्षिण एशियाई असंतुष्टों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने का आरोप लगाया है, जिससे नई दिल्ली इनकार करती है।#WATCH | A massive crowd gathered outside Hindu Sabha Mandir in Brampton, Canada on the evening of 4th November in solidarity with the temple and the community after the Khalistani attack on November 3.
The organizers of the solidarity rally pressed Canadian politicians and law… pic.twitter.com/nBk59eSclW
— ANI (@ANI) November 5, 2024
#WATCH | Canberra, Australia: On the attack on Hindu temple in Canada, External Affairs Minister Dr S Jaishankar says, " What happened yesterday at the Hindu temple in Canada was deeply concerning...you should have seen the statement by our official spokesperson and also the… pic.twitter.com/DvbeRmUb0u
— ANI (@ANI) November 5, 2024