Move to Jagran APP

'कनाडा ही हमारा देश', खालिस्तान समर्थक पन्नू को हिंदू सांसद की दो टूक

खालिस्तान समर्थक नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा हिंदू-कनाडाई मित्रों को भारत वापस भेजने की मांग वाले वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने कहा कि कनाडा उनकी भूमि है और उन्होंने देश के बहुसांस्कृतिक ताने-बाने को समृद्ध किया है।हिंदू सांसद ने इस बात पर जोर दिया कि विश्व के सभी भागों से हिंदू कनाडा आये हैं और उन्होंने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Wed, 24 Jul 2024 10:10 PM (IST)
Hero Image
कनाडा के भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य (फाइल फोटो)
ओटावा, एएनआई। कनाडा के भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने खालिस्तान समर्थक नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू को करारा जवाब दिया है। आर्य ने कहा कि कनाडाई हिंदू कहीं नहीं जाने वाले, कनाडा ही हमारा देश है। चंद्र आर्य ने आगे कहा कि हमने कनाडा के बहुसांस्कृतिक ताने-बाने को समृद्ध किया है। पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कनाडाई हिंदुओं से भारत वापस जाने की मांग की है।

लिबरल सांसद चंद्र आर्य ने कहा कि अद्भुत देश कनाडा में हिंदू केवल भारत से आकर नहीं बसे हैं, वे दुनिया के विभिन्न भागों से आए हैं। इनमें दक्षिण एशिया के सभी देश, अफ्रीका के कई देश और कैरिबियाई देश शामिल हैं। अब कनाडा ही हमारा देश है। हम इसे मजबूत करना जारी रखेंगे। कहा, हमने देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

पन्नू ने वीडियो जारी कर हिंदू-कनाडाई को भारत जाने की मांग की

एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए आर्य ने लिखा कि हाल में एडमंटन में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पर हमले और अन्य घृणात्मक गतिविधियों की निंदा के जवाब में सिख फार जस्टिस के खालिस्तान समर्थक पन्नू ने वीडियो जारी कर मुझे और मेरे हिंदू-कनाडाई मित्रों को भारत जाने की मांग की है। उन्होंने आगे कहा कि कनाडाई-हिंदुओं का हिंदू संस्कृति और विरासत का लंबा इतिहास रहा है। कहा, वह कनाडा को खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा प्रदूषित करने के लिए जिम्मेदार ठहराने से नहीं हिचकिचाएंगे।

यह भी पढ़ें- Pakistan: इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर PTI ने की भूख हड़ताल, पार्टी के साथ हो रहे अन्याय पर जताया विरोध