Move to Jagran APP

Canada: क्या गिर जाएगी ट्रूडो सरकार? कनाडा की विपक्षी पार्टी खड़ी कर रही चुनौतियां

कनाडा के एक विपक्षी दल के नेता ने मंगलवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार को गिराने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें अन्य सांसदों की मदद की जरूरत है। पिछले नौ वर्षों से सत्ता में बने रहने वाले जस्टिन ट्रूडो को सरकार बचाने के लिए अन्य सांसदों के समर्थन की आवश्यकता है।

By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 30 Oct 2024 05:45 AM (IST)
Hero Image
क्या गिर जाएगी ट्रूडो सरकार? कनाडा की विपक्षी पार्टी खड़ी कर रही चुनौतियां
रॉयटर, ओटावा। कनाडा के एक विपक्षी दल के नेता ने मंगलवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार को गिराने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें अन्य सांसदों की मदद की जरूरत है। ब्लॉक क्यूबेकाइस प्रमुख यवेस फ्रेंकोइस ब्लैंचेट की टिप्पणियां ट्रूडो की अल्पमत लिबरल सरकार के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।

पिछले नौ वर्षों से सत्ता में बने रहने वाले जस्टिन ट्रूडो को सरकार बचाने के लिए अन्य सांसदों के समर्थन की आवश्यकता है। ट्रूडो का समर्थन करने के बदले में हमारी पार्टी वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिक धन और डेयरी किसानों की रक्षा करने वाले टैरिफ और कोटा प्रणाली चाहती हैं।

पिछले पांच हफ्तों में दो बार ट्रूडो का समर्थन किया

ब्लैंचेट ने कहा कि ट्रूडो ने समय पर अपना वादा नहीं निभाया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हम सरकार गिराने के लिए विपक्षी दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसके लिए ब्लैंचेट को वामपंथी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) का समर्थन चाहिए, जिसने पिछले पांच हफ्तों में दो बार ट्रूडो का समर्थन किया है। ब्लॉक क्यूबेकाइस कनाडा की चार विपक्षी दलों में से दूसरा सबसे बड़ा दल है, जो क्यूबेक प्रांत के लिए स्वतंत्रता चाहता है।

कनाडा में मां व दो बेटों समेत गिरफ्तार

पढ़ाई करने के नाम पर पंजाब से आए युवा कनाडा में कितने बड़े अपराधों में धंसते जा रहे हैं, इसकी बानगी ओंटारियो के पील में देखने को मिली। पील पुलिस ने दो-ढाई महीने तक 'आपरेशन स्लेजहैमर' चलाकर पंजाबी युवकों के एक गिरोह से घातक हथियारों व नशीली दवाओं की बड़ी खेप पकड़ी है।

गिरफ्तार पांच लोगों में चार युवा व एक बुजुर्ग महिला है। आरोपितों की पहचान नवदीप नागरा, रवनीत नागरा, रणवीर अड़ैच व पवनीत नाहल तथा नरिंदर कौर नागरा (61) के रूप में हुई है। गिरफ्तार चारों युवकों की आयु 20 से 22 वर्ष के बीच है। ये सभी ब्रैम्पटन में रहते हैं। नरिंदर कौर नागरा नवदीप नागरा व रवनीत नागरा की मां है। पांचों के खिलाफ 160 आरोप तय किए गए हैं।

ड्रग्स व हथियार तस्करों का एक गिरोह होने का पता चला

पील क्षेत्रीय पुलिस के अनुसार, जुलाई में सड़क पर 20 वर्षीय एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई थी। उससे पिस्तौल बरामद हुई थी तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ के पश्चात उसके टखने पर मानीटर बांधकर उसे रिहा कर दिया गया था। उस युवक की ट्रैकिंग करते हुए जुलाई से सितंबर के बीच पुलिस को पील व ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र (जीटीए) में ड्रग्स व हथियार तस्करों का एक गिरोह होने का पता चला।

साधारण हथियार को स्वचालित रिवाल्वर व बंदूक में बदला

सितंबर में, जांचकर्ताओं ने ब्रैम्पटन के तीन घरों, वाटरलू के एक घर तथा कैलेडन में एक गोदाम की तलाशी के लिए वारंट जारी किए। घरों व गोदाम की तलाशी में 11 पिस्तौल, 900 से अधिक कारतूस, 32 प्रतिबंधित मैगजीन, 53 'ग्लाक सिलेक्टर स्विच', कोकीन व अफीम सहित ड्रग्स बरामद हुईं। जो घातक हथियार बरामद हुए हैं, उनके साथ ऐसे पुर्जे मिले हैं, जिनके प्रयोग से कम समय में साधारण हथियार को स्वचालित रिवाल्वर व बंदूक में बदला जा सकता है।