'ट्रूडो मूर्ख हैं, खालिस्तानियों को भी इनकी शह', कनाडा के पूर्व मंत्री ने ही उड़ाई कनाडाई पीएम की धज्जियां
Canada News खालिस्तान समर्थकों ने ब्रैम्पटन में मंदिर के बाहर हिंदुओं को निशाना बनाया और उनकी पिटाई तक की। यहां तक आरोप हैं कि कनाडाई पुलिस ने भी हिंदुओं से हाथापाई की। इस बीच कनाडा में ही पीएम जस्टिन ट्रूडो का विरोध शुरू हो गया है। ब्रिटिश कोलंबिया के पूर्व एनडीपी प्रीमियर उज्ज्वल दोसांझ ने ट्रूडो पर बड़ा हमला बोला है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Canada News कनाडा के मंदिर में हिंदुओं पर हुए हमले के बाद बवाल मचा है। खालिस्तान समर्थकों ने ब्रैम्पटन में मंदिर के बाहर हिंदुओं को निशाना बनाया और उनकी पिटाई तक की। यहां तक आरोप हैं कि कनाडाई पुलिस ने भी हिंदुओं से हाथापाई की। इस बीच कनाडा में ही पीएम जस्टिन ट्रूडो का विरोध शुरू हो गया है।
ट्रूडो ने दिया उग्रवाद को बढ़ावा
ब्रिटिश कोलंबिया के पूर्व एनडीपी प्रीमियर और लिबरल प्रधानमंत्री पॉल मार्टिन के पूर्व कैबिनेट मंत्री उज्ज्वल दोसांझ ने ट्रूडो पर बड़ा हमला किया है। दोसांझ ने कहा कि ट्रूडो मूर्ख हैं और उन्होंने ही कनाडा में सिख उग्रवाद को बढ़ावा दिया है।
बहुतायत सिखों को खालिस्तान से लेना देना नहीं
सिख नेता उज्ज्वल ने कनाडा के अखबार नेशनल पोस्ट से बातचीत में कहा कि सिखों का एक बड़ा तबका शांत है और उन्हें खालिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। वो सिर्फ इसलिए नहीं बोलते क्योंकि उन्हें हिंसा का डर है।ट्रूडो ही दे रहे खालिस्तानियों को शह
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में एक अलग सिख देश की मांग 1930 के दशक से उठी थी और 1970 और 1980 के बीच इसे हवा भी मिली, लेकिन वो धीर-धीरे शांत हो गई। हालांकि, अब यही स्थिति कनाडा में है और खालिस्तान समर्थकों को शह दी जा रही है। उज्ज्वल ने कहा कि ट्रूडो के चलते ही खालिस्तान समर्थक को शह मिल रही है।
उज्ज्वल को कई बार मिली धमकियां
78 वर्ष के उज्ज्वल को चरमपंथियों से भी मौत की धमकियां मिली हैं, लेकिन वो कभी डरे नहीं। उन्होंने कहा कि कनाडा में लगभग 8 लाख सिख रहते हैं, लेकिन कुछ ही इस खालिस्तानी आंदोलन के चंगुल में फंसे होंगे।कनाडाई नेताओं ने हमले की निंदा की
एमपी चंद्र आर्य सहित कुछ भारतीय-कनाडाई नेताओं ने आरोप लगाया है कि हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा के पीछे खालिस्तानी चरमपंथियों का हाथ था। वायरल हुए कुछ वीडियो में मंदिर में भक्तों पर हमला करते हुए एक समूह दिखाई दे रहा है।आर्य ने कहा कि "कनाडाई खालिस्तानी चरमपंथियों ने आज एक लाल रेखा पार कर ली है। ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के परिसर में हिंदू-कनाडाई भक्तों पर खालिस्तानियों द्वारा किया गया हमला दिखाता है कि कनाडा में खालिस्तानी उग्रवाद कितना ज्यादा फैल गया है।"
यह भी पढ़ें- 'बंटोगे तो कटोगे...' अब कनाडा में गूंजा नारा, मंदिर में हमले के बाद एकजुट हुए हिंदू; Video