Move to Jagran APP

जस्टिन ट्रूडो के एक फैसले ने बढ़ाई भारतीयों की टेंशन! कनाडा में अब नौकरी करना मुश्किल

कनाडा के प्रधानमंंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने सोमवार को घोषणा की कि कनाडा में अस्थाई नौकरी करने वाले विदेशियों की संख्या कम की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2024 के आखिरी तक कनाडा में भारतीयों की संख्या 20 लाख तक पहुंच जाने की उम्मीद है। कनाडा में ज्यादातर विदेशी भारतीय सिख हैं जो वहां पर छोटे-मोटे कारोबार और कंपनियों में काम करते हैं।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 27 Aug 2024 12:11 PM (IST)
Hero Image
जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा में अस्थाई नौकरी करने वाले विदेशियों की संख्या कम की जाएगी।(फोटो सोर्स: जागरण)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे वहां रहने वाले भारतीय लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है। जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने सोमवार को घोषणा की कि कनाडा में अस्थाई नौकरी करने वाले विदेशियों की संख्या कम की जाएगी। इस फैसले का सीधा असर वहां, काम कर रहे भारतीय युवाओं पर पड़ेगा। बड़ी तादाद में भारतीय छात्र वहां जनजीवन व्यापन के लिए नौकरी करते हैं।

अस्थायी विदेशी श्रमिकों की संख्या कम की जाएगी: पीएम ट्रूडो

पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'हम कनाडा में कम वेतन वाले अस्थायी विदेशी श्रमिकों की संख्या कम कर रहे हैं। देश का लेबर मार्केट काफी बदल गया है। अब समय आ गया है कि हमारी कंपनियां कनाडाई श्रमिकों और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरियां दें।'

कनाडा में मौजूद हैं लाखों भारतीय 

रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2024 के आखिरी तक कनाडा में भारतीयों की संख्या 20 लाख तक पहुंच जाने की उम्मीद है। साल 2022 में 118,095 भारतीय कनाडा में स्थायी निवासी बन गए हैं। वहीं, 59,503 लोग कनाडाई नागरिक बन गए। 2024 की पहली तिमाही में कनाडा ने 37,915 नए भारतीय स्थायी निवासियों को प्रवेश दिया, जो 2023 की पहली तिमाही की तुलना में 8,175 कम है।

खालिस्तान समर्थक कनाडा ने बढ़ाई भारत की टेंशन

कनाडा में ज्यादातर विदेशी भारतीय सिख हैं, जो वहां पर छोटे-मोटे कारोबार और कंपनियों में काम करते हैं। एक तरफ जहां ट्रूडो सरकार खालिस्तान समर्थकों की पैरवी करती आई है, वहीं दूसरी ओर इस फैसले से भारत की चिंता और बढ़ने वाली ही है। बताते चलें कि कुछ दिनों पहले कनाडा में हिंदू पूजा स्थलों पर चल रहे हमलों के बीच एडमोंटन के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई।

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने बताया कि बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पर सुबह-सुबह भारत विरोधी नारे लिखे गए। साथ ही भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य पर हमला किया गया। खालिस्तानी समर्थकों पर इस घटना के आरोप लग रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में फिर हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तानी समर्थकों ने की तोड़फोड़