Move to Jagran APP

Coronavirus: पांच हफ्तों के लिए कनाडा में बंद हुई संसद, घर से ही काम कर रहे पीएम जस्टिन ट्रूडो

कोरोना वायरस के कारण कनाडा की संसद को बंद कर दिया गया है। पीएम जस्टिन ट्रूडो भी घर से ही काम कर रहे हैं।

By Ayushi TyagiEdited By: Updated: Sat, 14 Mar 2020 09:40 AM (IST)
Hero Image
Coronavirus: पांच हफ्तों के लिए कनाडा में बंद हुई संसद, घर से ही काम कर रहे पीएम जस्टिन ट्रूडो
टोरंटो, एपी।  कनाडा ने अपनी संसद को अगले पांच हफ्तों के लिए बंद कर दिया और देश के सलाह दी है कि देश से बाहर ना जाए। जबकि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने घर से ही काम कर रहे है। ट्रूडो अपनी पत्नी में कोरोनो वायरस के सकारात्मक परीक्षण के बाद खुद ही क्वारेटाइन हो गए हैं। मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ थेरेसा टैम ने भी सलाह दी है कि सामाजिक दूरी बनाए रखें। हाथ मिलाने और ज्यादा लोगों को संपर्क में आने से बचें।  

कनाडा सरकार संगीत कार्यक्रमों जैसे सभी बड़े कार्यक्रमों को रद्द करने की सलाह दे रही है। परिवहन मंत्री मार्क गर्नियो ने कहा कि कनाडा में 1 जुलाई तक 500 से अधिक लोगों के साथ क्रूज जहाज नहीं आ पाएंगे। कनाडा लौटने वाली प्रवासी उड़ानें भी देश में कम ही हवाई अड्डों तक सीमित रहेंगी। कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स ने कम से कम पांच सप्ताह के लिए बंद करने के लिए मतदान किया गया ताकि, यह सुनिश्चित किया जा सके कि नेता वायरस के प्रसार में योगदान न करें।

ट्रूडो की पत्नी के कोरोना वायरस का रिजल्ट सकारात्मक आने के एक दिन बाद यह कदम उठाया गया है। प्रधानमंत्री खुद सेल्फ आइसोलेशन (निगरानी) में चले गए हैं। संसद में सभी पक्ष निलंबन के लिए सहमत हुए। सदन 20 अप्रैल, सोमवार को अगली बैठक के लिए निर्धारित किया गया है। गवर्नमेंट हाउस के नेता पाब्लो रोड्रिग्ज ने कहा कि यह दिखाता है कि हमारी सरकार और सदन के बाकी दस्य इसे कितनी गंभीरता से ले रहे हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस की चपेट में दुनियाभर के करीब 129 देश संक्रमित हो गए हैं। दुनियाभर में लाखों लोग कोरोना वायरस से पीड़ित है। वायरस के कारण मरने वालों की संखऱ्या भी 5000 से अधिक हो गई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया है। इसी के साथ सभी देश वायरस को लेकर जरुरी एतिहात बरत रहे हैं।