Move to Jagran APP

Immigrants News: कामगारों की किल्लत दूर करने को हर वर्ष 5 लाख प्रवासियों का स्वागत करेगा कनाडा

Canada Immigrants कनाडा के इमिग्रेशन मंत्री सीन फ्रेजर ने मंगलवार को नई योजना जारी करते हुए कहा कि इसमें आवश्यक कार्य कौशल व अनुभवी लोगों के साथ-साथ अधिक स्थायी निवासियों को स्वीकार करने पर जोर दिया गया है।

By AgencyEdited By: Monika MinalUpdated: Wed, 02 Nov 2022 06:10 PM (IST)
Hero Image
कामगारों की किल्लत दूर करने को हर वर्ष पांच लाख आप्रवासियों का स्वागत करेगा कनाडा
ओटावा, एपी।  पेशेवर कामगारों की किल्लत से जूझ रहे कनाडा ने इमिग्रेशन संबंधी एक नई योजना सार्वजनिक की है। इसके तहत कनाडा वर्ष 2025 तक हर साल पांच लाख आप्रवासियों का अपनी धरती पर स्वागत करेगा।इमिग्रेशन मंत्री सीन फ्रेजर ने मंगलवार को नई योजना जारी करते हुए कहा कि इसमें आवश्यक कार्य कौशल व अनुभवी लोगों के साथ-साथ अधिक स्थायी निवासियों को स्वीकार करने पर जोर दिया गया है।

पहले से कनाडा में रह रहे लोगों के परिवार के सदस्यों व शरणार्थियों पर सरकार का खास ध्यान होगा। विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी ने योजना का स्वागत किया है। फ्रेजर ने कहा, 'कोई गलती न करें। कनाडा में आर्थिक प्रवास में भारी वृद्धि की गई है। मेरी जानकारी में इससे पहले आर्थिक प्रवास पर इतना कभी ध्यान नहीं दिया गया।'

  • नई योजना के तहत वर्ष 2023 में 4,65,000 लोगों को कनाडा आने की इजाजत दी जाएगी।
  • वर्ष 2025 में यह संख्या बढ़कर पांच लाख हो जाएगी।
  • पिछले साल 4,05,000 लोगों को बतौर स्थायी निवासी कनाडा में प्रवेश दिया गया था।
कनाडा सरकार को नई योजना से अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में खाली पड़े करीब 10 लाख पदों के भरने की उम्मीद है। फ्रेजर ने कहा, 'कनाडा में लाखों नौकरियां हैं..हम आप्रवासियों को स्वीकार किए बिना अपनी आर्थिक क्षमताओं को नहीं बढ़ा सकते।'

अमेरिका में वीजा प्रतीक्षा अवधि कम करने के लिए आनलाइन अभियान

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अप्रवासी भारतीयों ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से वीजा इंतजार अवधि कम करने का आग्रह किया है। फाउंडेशन फार इंडिया एंड इंडियन डायसपोरा (एफआइआइडीएस) ने आनलाइन याचिका अभियान शुरू करते हुए कहा, 'दो वर्ष लंबे कोविड काल के दौरान भारत स्थित अमेरिकी दूतावास में वीजा साक्षात्कार में ठहराव के बावजूद स्थितियां सामान्य से दूर हैं। विभिन्न प्रकार के अमेरिकी वीजा के लिए लोगों को 300 से 900 दिनों का इंतजार करना पड़ रहा है।'

ट्रैवल.स्टेट.जीओवी की रिपोर्ट के अनुसार, भारत स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों (नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई व कोलकाता) में वीजा साक्षात्कार के लिए इंतजार की अवधि काफी लंबी है। 31 अक्टूबर को बी1/बी2 वीजा के लिए इंतजार की अवधि 900 से ज्यादा दिन थी। एफ, एम व जे वीजा के लिए औसतन 400 दिन इंतजार करना होगा। इसी प्रकार, अस्थायी कामगारों के लिए एच, एल, ओ, पी व क्यू वीजा के लिए इंतजार की अवधि औसतन 300 दिन थी। इसके विपरीत चीन स्थित अमेरिकी दूतावास में वीजा साक्षात्कार की इंतजार अवधि महज तीन दिन है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर 6 घंटे के इंतजार के बाद पासपोर्ट पर लगता है स्टांप, यात्रियों में नाराजगी

H-1B वीजा हासिल करना और US लौटना होगा आसान, वीजा पर अमेरिका में ही मुहर लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी