Canada: कनाडा में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को ट्रूडो सरकार का बड़ा झटका, छात्र वीजा पर दो साल की सीमा की घोषणा
कनाडा ने छात्र वीजा पर दो साल की सीमा की घोषणा की है। ट्रडो सरकार ने वीजा परमिट में 35 फीसदी तक कटौती करने का फैसला लिया है। वहीं इस सीमा से 2024 में परमिटों की संख्या घटकर 364000 हो जाएगी। कनाडा की संघीय सरकार के इस फैसले से भारतीय छात्रों पर बड़ा असर पड़ेगा। कनाडा ने 2023 में रिकॉर्ड 579075 स्टडी वीजा जारी किए।
एएनआई, मॉन्ट्रियल। कनाडा सरकार ने प्रवासी छात्रों को लेकर झटका देते हुए बड़ा फैसला लिया है। कनाडा ने छात्र वीजा पर दो साल की सीमा की घोषणा की है। ट्रडो सरकार ने वीजा परमिट में 35 फीसदी तक कटौती करने का फैसला लिया है। वहीं, इस सीमा से 2024 में परमिटों की संख्या घटकर 364,000 हो जाएगी।
कनाडा की संघीय सरकार के इस फैसले से भारतीय छात्रों पर बड़ा असर पड़ेगा। विशेष रूप से, भारतीय कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्रों का सबसे बड़ा समूह हैं, जिन्हें 2022 में 41 प्रतिशत से अधिक परमिट प्राप्त हुए हैं।
कनाडा में 3,40,000 से अधिक भारतीय छात्र
सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान अनुमान के अनुसार, 2023 में 3,00,000 से अधिक भारतीय छात्र कनाडा गए। कनाडा में 3,40,000 से अधिक भारतीय छात्र हैं। इस बीच, कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या दस लाख से अधिक हो गई है। कोविड-19 महामारी के बाद कनाडा ने 2023 में रिकॉर्ड 5,79,075 स्टडी वीजा जारी किए।2023 में 10 लाख हुई छात्रों की संख्या
नतीजन अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या 2021 में 6,17,250 से बढ़कर दिसंबर 2023 तक दस लाख से ज्यादा हो गई। इस कारण देश में आवास की समस्या खड़ी हो गई है। इसके लिए सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कनाडाई सरकार स्टडी वीजा में कटौती करने की योजना बना रही है। फिलहाल, कनाडाई प्रांतों में शैक्षणिक संस्थान किसी भी संख्या में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को प्रवेश देने के लिए स्वतंत्र हैं।